ईटकी प्रखंड के कुंदी मैदान में सेना के सम्मान में ‘‘जय हिन्द सभा का आयोजन
रांची : अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर आज प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बन्धु तिर्की एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी के संयुक्त तत्वावधान में आज ईटकी प्रखंड के कुंदी मैदान में सेना के सम्मान में ‘‘जय हिन्द सभा का आयोजन किया गया। जय हिन्द सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, एआईसीसी स्थायी आमंत्रित सदस्य झारखंड प्रभारी के0 राजू, सह प्रभारी डॉ इमरान प्रतापगढ़ी, अल्पसंख्यक झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला उपस्थित हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की , कांके विधायक सुरेश बैठा जी उपस्थित थे।
अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन सह सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आज़ादी से लेकर अब तक जो कुर्बानियां हमारे सेना के सैनिकों ने, सिपाहियों ने देश की शरहदों की हिफाजत करते हुए दी है उनको श्रद्धांजलि देने नमन करने का दिन है इसी के लिए यह जय हिंद सभा का आयोजन किया गया है । आगे शायर बोलते हुए कहा कि “टूटने और बिखरने का चलन माँग लिया, हमने हालात से शीशे का बदन माँग लिया ! हम भी खड़े थे तक़दीर के दरवाज़े पर, लोग दौलत पे गिरे हमने वतन माँग लिया !
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी सोनिया गांधी पूरी पार्टी देश के संकट के समय सरकार के साथ देश के साथ सेना के साथ खड़ा है, राहुल गांधी विदेश यात्रा छोड़ कर पहलगाम के मृत परिजनों से मिलने गए वही प्रधानमंत्री जी बिहार के मधुबनी में जाकर जनसभा को संबोधित किया । विपक्ष सेना के नाम पर राजनीति नहीं करती, जो विपक्ष देश के लिए इंदिरा गांधी राजीव गांधी जी गोलियां खाई है वो विपक्ष कभी सेना के नाम पर राजनीत नहीं कर सकता । आज मैं सरकार से पूछना चाहता हूँ कि जो देश भर में अपना पोस्टर लगा रहे हैं वो सेना के नाम पर राजनीत नहीं हैं तो क्या है? कांग्रेस पार्टी भारतीय सेना पर गर्व करती है है सलाम करती है
एआईसीसी स्थायी आमंत्रित सदस्य झारखंड प्रभारी के0 राजू ने कहा कि भारतवर्ष में लोकतंत्र को मजबूत कांग्रेस पार्टी ने किया और देश के सैनाओं को बहुत बल दिया और हरके दौर में भारतीय सैना जीत हासिल किया है। इस बार भी भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर की जीत हासिल की है, इस जश्न मनाने के लिए हम सब आज एकत्रित हुए हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी हरेक कमिटी गठित करेगा, वार्ड एवं पंचायत में भी कमिटी गठित करेगा, कमिटी में ओबीसी, एससी, एसटी, अल्पसंख्यक समुदायों को समायोजित करेगा। कांग्रेस पार्टी सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं आमलोगों की समस्याओं के लिए खड़ी रहेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि भारतीय सेनाओं के सम्मान के लिए आज जय हिन्द सभा का आयोजन किया गया है। जब जब देश में संकट आता है हमारे जवान सीमा में खड़े होकर लडाई लड़ते हैं। हमारे पूर्व प्रधानामंत्री लालबहादूर शस्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा दिया है, वे जवानों को जयकारा कीजिए जो सीमाओं पर सुरक्षा प्रदान करते हैं, वे किसानों का जयकारा कीजिए जो हमें धरती चीर कर अन्न उत्पादन कर हमें खिलाते हैं। हम कांग्रेस के सिपाही हैं जिसका गौरवशाली इतिहास है, जो आजादी से लेकर देश निर्माण तक का कार्य किया है।

