भारतीय संविधान के बारे में जानना सभी के लिए आवश्यक :डॉ. अजीत कुमार सिन्हा

रांची: रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर संगोष्ठी सह प्रस्तावना शपथ कार्यक्रम कुलपति डॉ. अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आर्यभट्ट सभागार में आयोजित की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भारतीय संविधान के बारे जानना एवं आस्था रखना सभी के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि हमारा संविधान में 395 अनुच्छेद 25 भाग, 12 अनुसूचियां है एवं एक लाख पैतालीस हजार शब्द है।उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान हस्त लिखित है इसमें संप्रभुता, समाजवाद, लोकनिर्पेक्षता, लोकतंत्र और गणतंत्र आदि उदेश्य शामिल है।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित एन एस एस के स्वयंसवको से भारतीय संविधान का स्वयं अध्ययन करें एवं दूसरों को भी इससे अवगत कराने की अपील की।कुलपति द्वारा उपस्थित प्राध्यापकों, छात्र – छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का शपथ कराया ।
आर यू के एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को आई क्वि ए सी के समन्वयक डॉ बी के सिन्हा, डॉ आनन्द कुमार ठाकुर, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के एन एम एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ चंचल लकड़ा, डॉ सीमा केशरी, एन एस एस के टीम लीडर्स आस्था दीप, श्रेयसी ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एन एस एस का टीम लीडर्स अतुल कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एन एस एस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः अंकित कुमार, अतुल कुमार, रौनक जायसवाल, अमित कुमार पाण्डेय, क्षणिका रानी, सूरजमनी उरांव आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *