पिछले सात घंटे से सीएम हेमंत सोरेन से ईडी कार्यालय में पूछताछ जारी..
रांची: अवैध लीज माइंस के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पिछले सात घंटे से ईडी कार्यालय में पूछताछ जारी है। सीएम हेमंत सोरेन दिन के 12 बजे ईडी कार्यालय घुसे थे। ईडी कार्यालय सीएम को छोड़ने छोटा भाई सह दुमका विधायक हेमंत सोरेन साथ थे। ईडी कार्यालय के बाहर तीन लेयर को सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
आपको बता दें की अवैध खनन में लगभग एक हजार करोड़ रुपये घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संलिप्तता के तार जुड़े होने के सबूत पर ईडी ने सम्मन जारी कर 17 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हर हाल में ईडी कार्यालय बुलाया है।
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेज कर 16 नवंबर को ही पूछताछ के लिए बुलाने का आग्रह किया था
लेकिन ईडी ने उक्त प्रस्ताव को अस्वीकार कर 17 नवंबर को ही ईडी कार्यालय बुलाया.
सीएम के ईडी कार्यालय से निकलने में हो रही देरी से झामुमो समर्थकों में बैचेनी बढ़ गई है। बाजार में कई तरह की चर्च शुरू हो गई है। यदि सीएम गिरफ्तार हो जाते हैं तो झारखंड का अगला सीएम कौन होगा,इसपर भी गठबंधन में चर्चा हो रही है। बहरहाल रात नौ बजे के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।

