लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद, पूरा इलाका छावनी में तब्दील
लोहरदगा: लोहरदगा में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है। पूरा ईलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। लोहरदगा में सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में रविवार को भड़ी हिंसा के कारण यह कदम उठाया गया है। बता दें कि रामनवमी मेले में आग लगाई गई और रामनवमी जुलूस पर पथराव किया गया. इसके बाद से आसपास के इलाके में भी बवाल मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया. पथराव-मारपीट और आगजनी में 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों में से तीन लोगों की हालत नाजुक है. इन्हें इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है. पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिस गांव में यह घटना हुई है. उस इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.
सदर थाना क्षेत्र के हिरही, भोक्ता बगीचा, कुजरा आदि गांवों में रविवार शाम सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई. सदर थाना क्षेत्र के हिरही गांव में कब्रिस्तान के समीप रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हालात बिगड़ गए. हिरही गांव में रामनवमी जुलूस में पथराव की घटना के बाद हिरही और उसके आसपास के गांवों में बवाल मच गया. इस घटना में एक विशेष समुदाय के उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को भी फूंक डाला.हालात तब बिगड़े जब सदर थाना क्षेत्र के भोक्ता बगीचा में समुदाय विशेष के लोगों ने रामनवमी जुलूस में पथराव के बाद रामनवमी मेले आग लगा दी. मेला स्थल पर दस मोटरसाइकिल, तीन ठेला, एक टेंपो, चार साइकिल और कई दुकानों में आग लगा दी गई. प्रतिशोध की कार्रवाई में दूसरे पक्ष के लोगों ने भोक्ता बगीचा के समीप दो अलग-अलग घरों में आग लगा दी, जिसमें एक दुकान में बिक्री के लिए रखी सब्जी और दूसरे दुकान में बिक्री के लिए रखे पापड़ समेत अन्य सामान के साथ घर जल गए.हिंसा के दौरान रांची से दिल्ली जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर भोक्ता बगीचा के पास उपद्रवियों ने पथराव किया. जिसमें ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया. . पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी कैंप कर रहे हैं.