राजधानी रांची में 35 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल, पटरी पर लौट रही शहर की जिंदगानी
रांचीः राजधानी रांची में लगभग 35 घंटे के बाद इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। वहीं पटरी पर शहर की जिंदगानी भी लौट रही है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। शुक्रवार को नमाज के बाद राजधानी में बवाल हुआ था, जिसके बाद इंटरनेट सेवा बंद कर ली गई थी। इस बवाल में दो लोगों की मौत हो गई । दो दर्जन लोग घाल हुए। अपवाह फैलने की आशंका से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलने की आशंका की वजह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी थी।
एक सप्ताह में जांच रिर्पोट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना के बाद उच्च स्तरीय कमेटी का गठन का निर्देश दिया है। यह कमेटी एक सप्ताह के अंदर जांच कर सरकार को रिर्पोट सौंपेगी। कमेटी में आपदा विभाग से सचिव डॉ अमिताभ कौशल और आइपीएस संजय आनंद लाटकर को शामिल किया गया है। वहीं रविवार की सुबह से राजधानी में दुकानें भी खुलने लगी। सब्जी , फल बिक्रेता भी दुकानें लगानी शुरू कर दी।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, धारा 144 लागू
शहर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। सभी चौक चौराहे पर पुलिस जवानों तैनात हैं। शहर के संवेदशील इलाकों में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है. पुलिस व प्रशासन के कदमों को स्थानीय लोगों की भी मदद मिल रही है. , शहर में अभी भी धारा 144 लागू है. अर्द्धसैनिक बलों का संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च जारी है। रांची के रिम्स में इलाज करा रहे हिंसा के घायलों की हालत पहले से बेहतर बताई गई है।
रेलवे भर्ती बोर्ड और एनटीपीसी की भी परीक्षा
राजधानी रांची में रविवार को रेलवे भर्ती बोर्ड एवं एनटीपीसी की परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं। इस परीत्रा में शामिल होने कई संख्या में अभ्यर्थी दूसरे शहर व राज्यों से रांची पहुंचे हैं। इंटरनेट बहाल होने से सबने राहत की सांस ली। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। शनिवार की रात्रि एक बजे के बाद इंटरनेट सेवा शुरू हो
पुलिस कर रही दोषियों को चिन्हित
इस बवाल में शामिल दोषियों को पुलिस चिन्हित कर में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरों व वीडियो के माध्यम से कर रही है। कई पहचान होने की सूचना भी आ रही है। इधर, पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई के खिलाफ समाज के लोगों की गोपनीय बैठकें चल रही। बैठक कर प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ कानूनी दांव-पेंच पर चर्चे हो रहे। इनमें कानूनी जानकारों को भी शामिल किया जा रहा। बैठक के जरिए कोर्ट, पुलिस सहित सक्षम स्तर पर जाने की रणनीति बन रही है
मेन रोड के मंदिरों में पूजा-अर्चना शुरू
रविवार को मेनरोड के मंदिरों में पूजा अर्चना भी शुरू हो गई है. इस घटना में 20 से अधिक लोगों को नामजद और 10 हजार अज्ञातों को आरोपी बनाया है, वहीं 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस बवाल को लेकर डेली मार्केट थाना में तीन, हिंदपीढ़ी थाना में एक और लोअर बाजार थाना में पांच प्राथमिकी दर्ज हुई है. मेन रोड घटना को लेकर डेली मार्केट थाना में पहली प्राथमिकी शहर सीओ अमित भगत ने शिकायत दर्ज की है. जिला पुलिस ने संबंधित इलाके में छापेमारी शुरू की है. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.