मांडर कालेज में अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ
मांडर.: मांडर कालेज में सोमवार को पांच दिवसीय अंतर महाविद्यालय (पुरुष) फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया. टूर्नामेंट के उदघाटन रांची विश्वविद्यालय के डीएस डब्ल्यू डॉ राजकुमार शर्मा ने किया। मौके पर कहा कि रांची विश्वविद्यालय खेल को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे उनका चयन विश्वविद्यालय स्तर पर खेलने के लिए किया जायेगा. डीएस डब्ल्यू ने मांडर कॉलेज के खेल मैदान को और भी बेहतर बनाने के लिये विश्वविद्यालय से सरकार को प्रस्ताव भेजने की बात कही. संचालन मनमोहन टुडू व दिव्या कुमारी ने किया. अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट में रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेज के 16 टीमों ने हिस्सा लिया है. टूर्नामेंट का उदघाटन मैच अल्बर्ट एक्का कालेज चैनपुर गुमला व डोरंडा कालेज रांची के बीच खेला गया. जिसमें डोरंडा कालेज ने अलबर्ट एक्का कालेज को 7-0 से हराया. पहले दिन ग्रुप बी के पहले मैच में मांडर कालेज ने एसएस मेमोरियल कालेज रांची को 4-0 से पराजित किया. मौके पर मांडर कालेज की प्राचार्या डॉ इंदिरा कुमारी, डॉ बुधु उरांव, नाथू गाड़ी, प्रो सोमरा उरांव, कालीचरण उरांव, एनसलेम मिंज, डॉ नाफर अली, भारती खाखा, केपी शाही, उत्तम शाही, रामकिशोर सिंह, सोनू, अजीत, दुर्गा, मंटू सहित कॉलेज के स्टॉफ उपस्थित थे।