एक सप्ताह के भीतर बुथों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश
खूंटी: आसन्न लोकसभा के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुचारु रुप से होने के निमित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विशेष रूप से विशेष कार्य पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, रांची, श्रीमती गीता चौबे शामिल हुई।
इस दौरान संबंधित अधिकारियों से बुथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय, रनिंग वाटर, रैम्प सहित उपलब्ध न्यूनतम मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की विस्तार से जानकारी ली गई। मौके पर संबंधित अधिकारियों को बुथों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी अपने स्तर से प्रत्येक मतदान केंद्र का निरीक्षण करें और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक पहल करें।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर प्रषासक, खूंटी सहित अन्य शामिल थे।

