मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम 10 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश
खूंटी: ज़िला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में प्रभारी के रूप में प्रदेश मंत्री काजल प्रधान एवं ज़िला प्रभारी सत्यनारायण सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मौके पर जिला प्रभारी ने
सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बूथ कमेटी विस्तार को शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण करें। “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत बूथ के कार्यक्रमों का विवरण भी 10 जुलाई तक पूरा करें।आजीवन सहयोग निधि संग्रह अभियान के तहत रसीद काटने का विवरण भी 10 जुलाई तक पूर्ण करें। सभी मंडल अध्यक्ष उपयुक्त अभियान एवं कार्यक्रमों को 10 जुलाई तक पूर्ण करने का निश्चित करेंगे ताकि आगे की अभियानों की रूप रेखा तैयार की जाए।
मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष संजय साहू, ज़िला महामंत्री बिनोद नाग, मंडल अध्यक्ष गोविंदपुर रामध्यान सिंह, मुरहू राम बिहारी लाल, कलिंदर राम एवं सभी मंडल के लोग उपस्थित थे।

