छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन अंसारी होंगे मुख्य अतिथि

रांची: प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल युवा खेलकूद एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री हफीजुल हसन से मुलाकात की एवं उन्हें इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आने का न्योता दिया।हफीजुल हसन ने पासवा द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उन्होंने कहा की बच्चों के इस प्रतिभा सम्मान समारोह में अवश्य शामिल होंगे।
प्रतिनिधिमंडल में पासवा की प्रदेश महासचिव सुश्री फलक फातिमा,रांची महानगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा,संजय प्रसाद, ललित कुमार मिश्रा,अभिषेक कुमार रोहन, अनिकेत कुमार, शुभम कुमार, आसमां परवीन उपस्थित थे।
पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद कल 8 जुलाई को सेवा विमान से रांची पहुंचेंगे एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के सफल संचालन का नेतृत्व करेंगे।कल अपराह्न 2.00 बजे संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।
प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने आज बताया 10 जुलाई को राज्य स्तरीय छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में पूर्वाह्न 8.00 बजे से ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएगा जो 10 बजे तक चलेगा, पूर्वाह्न 10.30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएंगे। सीबीएसई, आईसीएसई एवं जैक बोर्ड रजिस्ट्रेशन के लिए मार्कशीट का फोटोकॉपी लेकर आना है।सैंकड़ों वोलेंटियर्स 10 जुलाई की कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर 80 प्रतिशत एवं उसके ऊपर प्राप्तांक के बच्चों एवं अभिभावकों में काफी उत्साह है। आलोक दूबे ने कहा पूरे देश में पासवा ही एक अकेला संगठन है जो 80 प्रतिशत के बच्चों को प्रोत्साहित करती है।आलोक दूबे ने बताया विविधता में एकता को प्रदर्शित करने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा तैयारी की जा रही है, झारखण्ड की संस्कृति के मातहत स्वागत की तैयारी की जा रही है,पूरे खेलगांव परिसर को होर्डिंग एवं बैनर से सजाया जा रहा है।मेडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं अंगवस्त्र की व्यवस्था की जा रही है।
प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा के मुख्य संरक्षक डॉ रामेश्वर उराॅंव स्वयं प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित होकर बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में निजी विद्यालय के संचालक एवं डायरेक्टर भी शामिल होंगे,जिला पासवा अध्यक्ष एवं पदाधिकारी भी ऐतिहासिक क्षण के हिस्सेदार होंगे। आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में फलक फातिमा, डॉ सुषमा केरकेट्टा,संजय प्रसाद,फिरोज रिजवी मुन्ना,कुमुद रंजन,अल्ताफ अंसारी,राशीद अंसारी नन्दिनी कुमारी,पूजा कुमारी,पल्लवी कुमारी, अजहर खान, सोनाली शर्मा, पूजा सोनी,रूपाली शर्मा, शीतल कुमारी, दीपशिखा कुमारी, पूजा कुमारी, नेहा कुजूर, अनमोल कुजूर,हंस कुमार यादव, आसमा परवीन, ऋषि कुमार, चारु वाला कुमारी, मनीष पाठक, ज्योति कुमारी, शालिनी कुमारी, मानिक पाठक,स्नेहा कुमारी,विजरा कुमारी,रुचि कुमारी, सुनीता कुमारी योगदान दे रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *