दंगा स्थलों पर जाने की बजाय, चाचा-भतीजे इफ्तार में बैठ खजूर खा रहे : ओवैसी

पटना : बिहार में रामनवमी हिंसा को लेकर विपक्ष और सरकार एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा एजेंट बताया। इसपर असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि बिहार में जिसने भाजपा को मजबूत किया, वो हम पर सवाल उठा रहा है?
ओवैसी ने नीतीश कुमार को घेरते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर हमने पर कुछ वाजिब सवाल उठाये हैं। बिहार में हिंदुत्व संगठनों ने जुलूस के नाम पर फसाद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकाम रहा। नीतीश ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया, लेकिन मुझे एजेंट बुला कर निकल लिए। एक आदमी जिसने भाजपा का दामन गुजरात 2002 के बावजूद भी नहीं छोड़ा…वो आज ‘एजेंट’ की नोटरी चला रहा है।
ओवैसी आगे बोले कि बिहार में मुसलमानों के खिलाफ हिन्दुत्ववादी जुर्म बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन चाचा-भतीजा समझ रहे हैं की इफ्तार पार्टी से काम चला लिया जाएगा। आप भतीजे के साथ दंगों वाली जगह जाइए और हालात देखिए। मुआवजा का ऐलान कीजिए, बजाय इसके आप चाचा भतीजे इफ्तार पार्टी में बैठकर खजूर खा रहे हैं।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि AIMIM क्या चीज है। केंद्र में सत्ताधारी दल का एजेंट है। कहां का रहने वाला है ? नीतीश कुमार ने आगे खुलासा किया कि ओवैसी भाजपा से अलग हुए तो हमसे मिलना चाहते थे, लेकिन हमने मना कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *