इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत का मामलाः सीबीआई की टीम जांच के लिए पहुंची साहेबगंज
साहिबगंज :साहेबगंज की महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के मौत के मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार की अहले सुबह साहेबगंज पहुंची। टीम में दो सदस्य शामिल हैं। जानकारी के अनुसार सीबीअई ने रूपा तिर्की प्रकरण की जांच पूरी कर ली है। जल्द ही सीबीआई अपनी रिर्पोट धनबाद के सीबीआई कोर्ट में सौंप देगी। रूपा तिर्की के कमरे से लिए गए फिंगर प्रिंट व जब्त साक्ष्यों की फोरेंसिक रिपोर्ट सीबीआइ को मिल चुकी है. उसके आधार पर सीबीआइ ने अपनी रिपोर्ट तैयार की है. बताते चलें कि तीन मई 2021 को रूपा तिर्की का शव उसके कमरे में मिला था। इस बाद यह बात सामने आई थी कि उसने शिव कनौजिया की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली, जबकि रूपा तिर्की के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में शिव कनौजिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. फिलहाल वह जमानत पर है. कोर्ट के निर्देश पर सितंबर 2021 से सीबीआइ मामले की जांच कर रही है.
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/5.jpg?fit=1987%2C1286&ssl=1)
![](https://i0.wp.com/ganadesh.com/wp-content/uploads/2022/07/6.jpg?fit=2020%2C1292&ssl=1)