अनाथ बच्चों के बीच बांटे गए कंबल, जिला प्रशासन की पहल
खूंटी: उपायुक्त लोकेश मिश्रा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सर्दी के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए अनाथ बच्चों के बीच कंबल वितरित किए गए। खूँटी प्रखंड में स्थित सहयोग विलेज एवं आशा किरण में रह रहे बच्चों के बीच यह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति कुमारी समेत अन्य अधिकारियों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें कंबल प्रदान किए। इस मानवीय पहल का उद्देश्य ठंड से बचाव के साथ-साथ बच्चों में सुरक्षा और आत्मीयता का भाव जगाना है।
जिला प्रशासन ने इस प्रयास के तहत समाज के कमजोर वर्गों के प्रति अपनी संवेदनशीलता और समर्पण का परिचय दिया है। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जरूरतमंदों तक आवश्यक सहायता पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।