सभी टीम को अपने-अपने दायित्वों की दी गई जानकारी
खूंटी: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर आज डीआरडीए सभागार में एसएसटी/वीएसटी/वीवीटी की प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उक्त टीमों को उनके कार्य एवं दायित्वों से विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही सी-वीजील एप्प के माध्यम से आन लाइन रिर्पोटिंग का निर्देश दिया गया। बताया गया कि चुनाव कार्यों के सफल संचालन में आप लोगों की भूमिका अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने उक्त टीमों के कार्य व दायित्वों की चर्चा करते हुए निर्देशित किया कि व्यय के बिंदु से विभिन्न निर्देश दिए गए।
स्थैतिक निगरानी टीम नकदी का अवैध अदान-प्रदान, शराब वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद वस्तुएं जो मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रयोग में लाई जा रही हो, उसका पता लगााकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जांच की समस्त प्रकिया की वीडियोग्राफी की जा रही है। साथ ही निर्देश दिया गया कि मॉडल कोड आफ कंडक्ट के तहत सार्वजनिक स्थलों एवं व्यक्तिगत दीवारों पर राजनैतिक दलों से संबंधित पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन, लगे झंड़े का अनुमति पत्र का अवलोकन कर सत्यापन आवश्यक रुप से करें। सभी टीम को सक्रिय रूप से अपने कार्य/दायित्वों का निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।