4 जून को इंडी गठबंधन बिखरेगा खटाखट-खटाखट : अमित साहू

पत्थलगडा (गणादेश) : लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव की मतगणना की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक सरगर्मी का तापमान प्रवाण चढ़ने लगा है। हालांकि विभिन्न एजेंसियों द्वारा लाए गए एग्जिट पोल से देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती हुई नजर आ रही है। बावजूद यहां पक्ष और विपक्ष के नेताओं की एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का बाण खूब चल रही है। कोई एग्जिट पोल को सत्य बता रहा है तो कोई गोदी मीडिया का जुमलेबाजी। लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होने हैं। इससे पहले यहां हर रोज नए सांसद बन रहे हैं और जीत हार का अंतर रोज घट बढ़ रहा है। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमित कुमार ने कहा कि 4 जून को इंडी गठबंधन खटाखट खटाखट बिखर जाएगा। इंटी गठबंधन से प्रधानमंत्री बनने के सपने संजोए नेताओं की कहीं अता-पता नहीं दिखेगी। उन्होंने कहा कि 4 जून को देश में एक नई रिकॉर्ड बनने जा रही है। एनडीए गठबंधन भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत इंडी गठबंधन के नेताओं का देश विरोधी और सनातन विरोधी ताकतों पर इस बार मतदाताओं ने प्रहार किया है। लोगों ने विकसित भारत के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं का जो देश विरोधी और सनातन विरोधी संयंत्र चल रहे हैं। 4 जून के बाद स्वतः धराशाई हो जायेंगे। भाजयुमो के प्रदेश मंत्री सिमरिया अंचल के कई गांवों का भ्रमण कर मतदाताओं से मिले और मोदी सरकार के समर्थन में वोट करने पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापन किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चतरा में इस बार पहली बार लोकल सांसद लोगों को मिलेंगे। आजादी के बाद यह पहला मौका होगा जब चतरा को स्थानीय सांसद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि चतरा सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत हो रही है। चतरा के लोगों ने चतरा के चहूमुखी विकास के लिए भाजपा को वोट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *