आतंकवाद के खिलाफ भारत ने छेड़ी निर्णायक लड़ाई: बाबूलाल मरांडी
रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं भारतीय सेना को झारखंड की जनता की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए पाकिस्तान प्रायोजित,पोषित और संरक्षित आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई प्रारंभ कर दी है।
भारतीय सेना अपने चिर परिचित अंदाज में अद्भुत शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए दुश्मन के घर में घुस कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।
हमारे देश की ओर आंख उठाकर भी देखने वाले आतंकवादियों और उसके रहनुमाओं का सिर कुचल दिया जाएगा।

