31 दिसंबर तक पांचों प्रमंडल में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम पूरा हो जाएगा:राजेश ठाकुर

रांची :दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में झारखण्ड प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे के उपस्थिति में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अध्यक्षता में नेता विधायक दल आलमगीर आलम एवं कार्यकारी अध्यक्ष गणों जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर, मंत्री बादल पत्रलेख एवं सांसद धीरज साहू की हुई बैठक में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के तत्वाधान मे चल रहे संगठन सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा एवं भारत जोड़ो यात्रा के प्रखंड सह आयोजन एवं मंत्रीगण द्वारा जिला वार जन सुनवाई कार्यक्रम के आयोजन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बताया की रांची में विगत 20 एवं 21 सितंबर 2022 को रांची में प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे को उपस्थिति में आयोजित सम्मेलन में लिये गये निर्णय के आलोक में प्रदेश काँग्रेस प्रभारी ने उपस्थित मंत्रियों, कार्यकारी अध्यक्ष से भारत जोड़ो यात्रा के महती कार्यक्रम के आयोजन एवं संगठन सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत प्रखंडों में संगठन को समयबद्ध पुनर्गठन करना तथा पार्टी के विचारधारा के साथ जोड़कर उन्हें डिजिटल सदस्यता के माध्यम से पार्टी सदस्य बनाना साथ ही साथ जिला स्तर पर जन सुनवाई कार्यक्रम के आयोजन पर व्यापक विचार-विमर्श किया l बैठक में उपरोक्त विषयों पर अपनी बातों को रखते हुए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है 31 दिसंबर तक पांचों प्रमंडल के अंतर्गत इस यात्रा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न करवा लिया जाएगा उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के उद्येश्यों को लेकर हम सभी को गांव गांव तक जन जन तक जाना है बूथ स्तर तक आम जनता के बीच पहुंचाना है कार्यक्रम का रूप रेखा तैयार किया हुआ है जिसमें हमको अपनी भूमिका निभानी है प्रदेश के अंतर्गत सभी जिलों में इस मुद्दे पर बैठकें आयोजित हो चुके हैं भारत जोड़ो यात्रा के मार्ग निर्धारण एवं मंडलों एवं प्रखंडों में सशक्त कमिटी के गठन को लेकर लगातार कार्यकारी अध्यक्ष गणों के दौरे जिले में हो रहे हैं l
प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 25 अक्टूबर तक जिला संयोजक गणों से सभी प्रखंड एवं मंडलों की समितियों की सूची जमा करने को कहा गया है 60 प्रतिशत से ज्यादा प्रखंड में प्रदेश प्रतिनिधियों के उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हो चुका है l
नेता विधायक दल आलमगीर आलम ने कहा कि जिला वार जन सुनवाई के कार्यक्रम के आयोजन को पून: शुरू कर दिया गया है प्रदेश काँग्रेस मुख्यालय में भी इसका आयोजन जल्द शुरू कर दिया जाएगा l प्रदेश काँग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता विधायक दल को निर्देश दिया कि आप दोनों इस महती कार्यक्रम के नियमित आयोजन को सुनिश्चित करवाएंगे l
आज के बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष राज्यसभा सांसद एवं अनुशाशन समिति के अध्यक्ष शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *