निर्दलीय प्रत्याशी भरत कांशी ने हटिया में चुनाव कार्यालय खोला,कहा-जनता मुझे देगी आशीर्वाद
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसी कड़ी में हटिया विधानाभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी भरत कांशी ने बुधवार को हटिया चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हटिया विधानसभा क्षेत्र की जनता ने तीन तीन बार जिसे विधानसभा भेजने का काम किया उसने हटिया क्षेत्र में विकास नहीं किया। कोई नए कल कारखाना स्थापित नहीं करवाया। हटिया विधानसभा क्षेत्र के लोग रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं। इसके अलावा कई समस्याएं इस क्षेत्र में हैं। उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा हटिया की जनता कांग्रेस को भी वोट नहीं करेगी। यहां की जनता इस बार बीजेपी और कांग्रेस से तोबा करेगी। जनता विकल्प के रूप में मुझे चुनने का फैसला लिया है। भरत कांशी ने कहा कि हटिया विधानसभा की जनता ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा तब में इस चुनाव में हूं। यह चुनाव हटिया की जनता लड़ रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार जनता को मांईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही है। बिजली बिल माफ कर रही है। यह सब चुनाव के बाद बंद हो जायेगा। उन्होंने कहा बीजेपी ने भी गोगो दीदी योजना भी चुनाव के बाद फेल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में हटिया की जनता मुझे अपना आशीर्वाद देगी।