गंगा नदी में मालवाहक जहाज के डूबने का मामला पकड़ा तूल, आब आयकर विभाग की टीम कर रही जांच
रांची : गंगा नदी में स्टोन चिप्स लदे वाहनों के साथ मालवाहक जहाज के डूबने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब आयकर विभाग की टीम भी अपने स्तर से जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम ने फेरी सेवा चलाने वाली साहिबगंज नाव यातायात सहयोग समिति लिमिटेड से पूछा है कि फेरी घाट के टेंडर के लिए 5.72 करोड़ रुपये कहां से लाए।
फेरी सेवा के लिए इस समिति ने एक साल के लिए टेंडर लिया है। एक साल बिहार तो दूसरे साल झारखंड को टेंडर करना है। इस बार बिहार की बारी थी। कटिहार जिला समाहरणालय में समिति ने सबसे अधिक बोली लगाकर इसी वर्ष 14 मार्च को फेरी सेवा के लिए 8.52 करोड़ रुपये में टेंडर लिया था। इसमें 5.72 करोड़ रुपये नकदी व शेष 2.80 करोड़ रुपये दो डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से दिया था। इतनी अधिक राशि का समिति ने भुगतान कर दिया, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समिति के पास अब तक अपना पैन कार्ड नहीं है।

