धूमधाम से मनाया गया संत शिरोमणि लक्ष्मी नाथ गोसाई का अवतरण दिवस
रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति कार्यालय में मंगलवार को श्री श्री 108 संत शिरोमणि लक्ष्मी नाथ गोसाई बाबाजी का अवतरण दिवस सह समृद्धि दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाबाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बाबाजी की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर पूजा आरंभ की गईं। पंo मुकेश झा शास्त्री एवम सभी भक्तजन मिलकर कीर्तन भजन किया गया। अंतराष्ट्रीय मैथिली परिषद के संयोजक अमरनाथ झा के द्वारा संत लक्ष्मी नाथ गोसाई बाबाजी की महिमा पर प्रकाश डाला। वहीं पूजा में आए सभी भक्तजन बाबा विद्यापति एवम संत शिरोमणि लक्ष्मी नाथ गोसाई बाबाजी से आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। आज के कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष जयन्त झा, मृत्युंजय झा, मुकेश झा शास्त्री, संतोष मिश्रा, अमरनाथ झा, राम सेवक महतो, रंजीत लाल दास रितुनाथ झा, रमेश भारती, भानु कच्छप, बिमल कच्छप, दिलेन्द्र शर्मा अशोक पांडेय, कीर्तन भजन मंडली पंडित मुकेश झा शास्त्री के द्वारा संपन्न कराया गया।

