बिरसा कॉलेज में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन
खूंटी : बिरसा कॉलेज में स्टूडेंट रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन उप कुलपति डॉ. अजित कुमार सिन्हा ने गया। रिसोर्स सेंटर से छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति फॉर्म, प्रवेश पत्र, रिजल्ट, ऑनलाइन चालान पेमेंट, आधार कार्ड, एटीएम सुविधा, पासपोर्ट सेवा, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ई श्रमिक कार्ड समेत अन्य सुविधाएं कैंपस में ही मिल सकेंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विभिन्न वोकेशनल कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा। उप कुलपति ने कहा कि रिसोर्स सेंटर से सभी छात्रों को राज्य एवं केंद्र से कम दर में विभिन्न सेवाएं मिलेगी। संचालक द्वारा यहां मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि इस माध्यम से अब सेवाओं सुगम रूप से उपलब्ध हो सकेगी।
मौके पर प्राचार्य प्रो. जे कीडो, पूर्व सांसद कड़िया मुंडा, उप विकास आयुक्त, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, सीएससी मैनेजर एवं अन्य मौजूद थे।

