वार्ड 37 में फूलकुमारी देवी ने जनसंपर्क अभियान किया,मांगा सहयोग
रांची: रांची नगर निगम चुनाव में वार्ड 37 से भावी पार्षद प्रत्याशी फूलकुमारी देवी ने रविवार को वार्ड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से सहयोग मांगा। उन्होंने बरकोचा,नायक मोहल्ला में घर घर जाकर लोगों से आशीर्वाद मांगा।
वहीं राजद खटाल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने लोगों से आने वाले नगर निगम चुनाव में वार्ड 37 फूलकुमारी देवी को सहयोग की अपील की। साथ ही कहा कि वार्ड की जो भी समस्या है उससे मैं वाकिफ हूं। मुझे अपना आशीर्वाद दीजिए,जो भी समस्या है उसे में दूर करूंगा। वार्ड में कैंप लगाकर लोगों का वृद्धा पेंशन,लालकार्ड,पीला कार्ड सहित सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। गौरीशंकर यादव ने कहा कि वादे तो सभी करते हैं लेकिन उसे निभाने की जब बात आती है तो वो भूल जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं वादा नहीं इरादा रखता हूं। जो भी गरीब है उसे हर संभव मदद करता हूं। इस अवसर पर मुकेश कुमार, धीरज,शालेंद्र यादव, आरती देवी सहित कई लोग मौजूद थे।

