दीपावली,छठ महापर्व को देखते हुए राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने की मांग
रांची: दीपावली एवं छठ महापर्व पर झारखंड से बिहार खासकर मिथिलांचल जाने के लिए ट्रेनों में सीट फूल है। इससे यहां रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। वहीं बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने राउरकेला जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन करने एवं अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है। साथ ही साथ रांची से एक रात्रि कालीन एक्स्प्रेस ट्रेन फारबिसगंज के लिए भाया सहरसा सुपौल होते हुए फारबिसगंज तक के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग किया है। इसके लिए रेल मंत्री को मेल के माध्यम से आवेदन भेजा है। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि हटिया डीआरएम को भी दिया है। पांच सदस्य प्रतिनिधि मण्डल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा,मृत्युंजय झा, पवन सोनी, रामसेवक महतो, एवं डॉ पंकज रॉय शामिल थे।

