जिस गांव में जन्मे,संघर्ष किया,वहां अब रामविलास की प्रतिमा
गणादेश ब्यूरो पटना: पुण्यतिथि पर लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की प्रतिमा का 8 को पैतृक ग्राम शहरबन्नी में होगा अनावरण । लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि पार्टी के संस्थापक पद्म भूषण स्व.रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पैतृक ग्राम खगड़िया जिले के शहरबन्नी में 8 अक्टूबर को उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जाएगी । इस प्रतिमा का अनावरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान करेंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारीगण और पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है ।
8 अक्टूबर को इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के सभी जिलों के पदाधिकारियों द्वारा खगड़िया स्थित शहरबन्नी पहुंचने के तैयारी की सूचना मिल रही है। इस अवसर पर पार्टी के सभी नेता और पदाधिकारीगण अपने दिवंगत नेता को अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भट्ट ने इस अवसर पर दिवंगत नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान के परिजनों के भी शामिल होने की बात कही है। उक्त कार्यक्रम में लोगों की भारी संख्या में पहुंचने की सूचना को ध्यान में रखते हुए शहरबन्नी स्थित कार्यक्रम स्थल पर बृहद तैयारी की जा रही है। इस भव्य कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता विगत एक सप्ताह पूर्व से तैयारी में जुटे हुए है । इस अवसर पर स्वर्गीय रामविलास पासवान को चाहने वाले और उनके साथ राजनीति में सक्रिय रहने वाले देश और प्रदेश के कई दलों के वरिष्ठ नेता इस कार्यक्रम में शामिल शिरकत करेंगे। इस अवसर पर देश के जाने-माने संत और महात्माओं के आने की खबर है । जिनके द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना की जाएगी । भट्ट ने कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता की पुण्यतिथि कार्यक्रम कई मायनों में भव्य और ऐतिहासिक सफल होगी ।