झारखंड में राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी महागठबंधन के आपसी सहमति से तय होनी चाहिए : संजय यादव
रांची : गोड्डा के पूर्व विधायक व झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों के बीच बेहतर तालमेल बना रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस और झमूमो एवं राजद को आपसी सहमति से उम्मीदवार तय करना चाहिये । राजद के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने
ने महागठबंधन के सभी वरीय नेताओं से आग्रह पुर्वक मांग किया है कि संथाल परगना से ही किसी अल्पसंख्यक को प्रत्याशी देना चाहिये ताकि जीत भी सुनिश्चित हो और आने वाले चुनाव में भी इसका लाभ गठबधन के सभी घटक दल को मिले! महागठबन्धन के तहत चाहे कांग्रेस के प्रत्याशी हो या झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के संथाल परगना से ही किसी अल्पसंख्यक को राज्य सभा का प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए,ताकि जीत भी सुनिश्चित हो और पूरे प्रदेश में अच्छा संदेश जाय!

