खूंटी नगर क्षेत्र में पेयजल के नाम पर भद्दा मजाक,गंदा पानी की हो रही सप्लाई…
खूंटी: लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कारण के लिए केंद्र और राज्य सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन इसका फलाफल अभी भी कई जिले में नहीं दिख रहा है। हम बात कर रहे हैं खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र का,जी हां इन दिनों नगर पंचायत खूंटी में लोगों को पेयजल के लिए गंदा पानी का सप्लाई हो रहा है।
दरअसल,फिल्टर प्लांट में खराबी होने की सूचना मिल रही है। इसकी साफ सफाई भी की जा रही है। गुरुवार को जब आंशिक रूप से पानी की सप्लाई किया गया तो लोगों के नल से गंदा पानी आया। यह पानी पीने के लिए तो दूर नहाने व कपडे साफ करने के लायक भी नहीं था। पता नहीं हर माह वॉटर फिल्टरेशन प्लांट से शुद्ध पेय जलापूर्ति के नाम पर एलम तथा चुने आदि की खरीददारी के लिए मोटी रकम का लेन – देन करने के बावजूद प्रायः इसी तरह गंदे पानी का सप्लाई क्यों किया जाता है । जाहिर है की ऐसे पानी के सप्लाई से क्षेत्र में गंभीर बिमारियों के फैलने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता । जबकि बार – बार पता नहीं क्यों प्लांट में सप्लाई मोटर में आयी कथित खराबी बतला कर लगातार तीन – चार दिनों तक पानी सप्लाई ही पुर्णतः ठप्प कर दिया जाता है।