कांग्रेस की गौरव यात्रा में हंगामा, प्रदेश प्रभारी के सामने ही भिड़ गए

धनबादः कांग्रेस की गौरव यात्रा के दौरान धनबाद में कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काया। यही नहीं प्रदेश प्रभारी के सामने ही आपस में भिड़ गए। वह भी फोटो खिंचवाने के लिए। हुआ यूं की जब सर्किट हाउस में प्रदेश प्रभापी अविनाश पांडेय से मिलने कार्कर्ता पहुंचे तो उन्हें कमरे के बाहर रोक दिया गया। इससे नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। नाराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि पैसे वाले नेताओं को मिलने का परमिशन दिया जा रहा है। इस मामले को शांत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को समझाने -बुझाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने उन्हें भी लपेटे में ले लिया। उन्हें भी काफी भला-बुरा कहा। हंगामा होता देख प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उनसे मिलना है तो मटकुरिया बैंक मोड़ में मिलें जहां कार्यक्रम आयोजित है.जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज और उनके कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं के अंगरक्षकों के द्वारा धक्का दिए जाने के बाद नाराज होकर हंगामा किया। वह भी झारखंड कांग्रेस प्रभारी अभिनाश पांडेय के साथ फोटो खिंचवाने के लिए। उस समय प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री बन्ना गुप्ता, झरिया विधायक नीरज पूर्णिमा सिंह भी मौजूद थे। यह गौरव यात्रा धनबाद के बैंक मोड़ बिरसा मुंडा चौक से आरंभ होकर मटकुरिया चेक पोस्ट पर समाप्त हुआ. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार से देश की जनता काफी नाराज है. हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं, भारी संख्या में कांग्रेस के साथ आम जनता भी सम्मिलित हो रही है. देश में आर्थिक संकट आने वाला है, वर्तमान सत्ता जो केंद्र में मोदी के नेतृत्व में काम कर रही है, वह देश को समस्याओं के गर्त में डालती जा रही है लेकिन कांग्रेस को एक मौका मिला है. आम जनता को साथ में लेकर सत्ता किसे भाजपा को उखाड़ फेंकने का और कांग्रेसी इसी मुहिम में लगे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *