बिजली विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर,चालक और चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन

रांची : झारखंड ऊर्जा विकास समिति संघ के तत्वाधान में बुधवार को धुर्वा स्थित झारखंड ऊर्जा विकास निगम मुख्यालय के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया। इसका नेतृत्व संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने किया। इस दौरान लगभग 3000 कर्मी हाथो में बैनर ,प्ले कार्ड लिए धुर्वा गोलचक्कर मैदान से जुलूस के रूप में दोपहर 12 :00 बजे निकलते हुए पूरे रास्ते नारेबाजी करते हुए निगम मुख्यालय पहुंचे । निगम मुख्यालय में शाम 5:00 बने तक धरना प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान विधि व्यवस्था को सुचारू करने में धुर्वा थाना को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत 10 वर्ष पूरा कर रहे कर्मियों की नियमित नियुक्ति हो , आने वाली नियुक्ति में आउटसोर्स में काम कर रहे कर्मियों के साथ कम्प्यूटर आपरेटर, ड्राइवर,चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के लिए प्राथमिकता तय हो,आउटसोर्स खत्म कर पहले की व्यवस्था लागू हो , अन्य सहित मांगों को लेकर पूरे राज्य से हजारों कामगार घेराव प्रदशर्न में भाग ले रहे है जिसका यह प्रमाण है कर्मियों में निगम के प्रति काफी आक्रोश है ।
अजय राय ने कहा कि अब कर्मियों के मान सम्मान की लड़ाई के लिए जरूरत पड़ा तो स्ट्राइक किया जायेगा जिसकी सारी जवाबदेही निगम की होगी ।
प्रदर्शन के उपरांत निगम ने वार्ता के लिए संघ को आमंत्रित किया ।वार्ता में महाप्रबंधक श्री सुनील दत्त खाखा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री समीर मुंडू,उपमहाप्रबंधक श्री राजेश पांडेय ,अभिषेक सिंह ,वरीय प्रबंधक डॉ रवि शंकर वही संघ की ओर से अध्यक्ष श्री अजय राय,श्री अमित शुक्ला, विजय सिंह,अशोक मधुकर,, संजीव कुमार, बालगोविंद महतो,कुणाल सिंह, आदि शामिल हुए।(वार्ता की प्रतिलिपि सलग्न)
आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से बाल गोविंद महतो कुणाल सिंह दिलीप शर्मा उदय यादव विजय महतो सुजीत कुमार यूनुस खान वरुण कुमार मनीष शर्मा संजीव पांडे रितेश सिंह राजेश मेहता शिवकुमार साहू मुकेश साहू शैलेंद्र कुमार पंकज कुमार प्रवीण कुमार साकेत सिंह कुणाल कुमार राज शुक्ला मंतोष कुमार तैयब अंसारी प्रिंस कुमार आनंद कुमार धीरेंद्र पांडे मन्नू भगवान मिश्रा अजय दास लक्ष्मी कुमार धजय कुमार गोपाल निराला मोहम्मद अकरम युसूफ खान सहित लगभग 3000 कर्मी शामिल हुए।
अन्य मुद्दों पर सोमवार को पुनः वार्ता हागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *