राजधानी रांची में राशन डीलर के बेटे ने सीएम को दे दी चुनौती, कहा, राशन ब्लैक करूंगा सीएम के सामने, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
रांचीः राजधानी रांची के रातू में एक राशन डीलर के बेटे ने सीएम हेमंत सोरेन को ही चुनौती दे दी। कहा कि सीएम के सामने ही राशन ब्लैक करूंगा। राशन ब्लैक करना मेरा अधिकार है । दम है तो मुख्यमंत्री को बुलाइए। इस पूरे प्रकरण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला यह है कि रातू में अशोक कुमार की जन वितरण प्रणाली की दुकान है। दुकान अशोक का बेटा मदन मोहन चलाता है। जब एक महिला राशन लेने तो पहुंची तो मदन मोहन ने महिला के साथ बदतमीजी की।। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने साफ कहा कि मैं डीलर हूं ब्लैक करना मेरा अधिकार है। मुख्यमंत्री के सामने भी ब्लैक करूंगा, देखते हैं मुझे कौन रोकता है? आपके पास दम है तो बुलाइए मुख्यमंत्री को । यही नहीं महिला को राशन कार्ड रद्द कराने तक की धमकी दे डाली। वीडियो वायरल होने पर सीएंम ने डीसी को जांच करने का आदेश दिया है।

