राजधानी रांची में दिखेगा दस का दम, अपराधियों पर पुलिस कसेगी नकेल
[1:01 pm, 17/03/2022] Ravi Jee गणदेश: रांचीः राजधानी रांची में पुलिस का दस का दम दिखेगा। पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं. ये टीमें शातिर और पेशेवर अपराधियों पर नजर रखने का काम करेगी. ये टीम अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेगी। डेटाबेस में अपराध की श्रेणियों को देखते हुए अपराधियों की भी कैटेगरी तय की जाएगी. इसमें रंगदारी वसूलने से लेकर लूटकांड में शामिल अपराधी और इंटरस्टेट गैंग से संबंध रखने वाले अपराधी भी शामिल रहेंगे.
A कैटेगरी में वैसे अपराधियों को रखा गया है जो लेवी और रंगदारी वसूलने का काम करते हैं.
B कैटेगरी में वैसे अपराधियों को शामिल किया गया है जो लूट जैसे अपराधों में शामिल रहे हैं.
C में वैसे अपराधियों को रखा गया है जो इंटरस्टेट गैंग से ताल्लुकात रखते हैं.
D वैसे अपराधियों को रखा गया है जो लगातार घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं.
[1:02 pm, 17/03/2022] Ravi Jee गणदेश: नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
जशपुर (छत्तीसगढ़)। शादी समारोह में पहुंची नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना पत्थलगांव थाना बागबाहरा के रेडे गांव की है। जानकारी के मुताबिक रेडे गांव में एक शादी समारोह का कार्यक्रम था। बच्ची भी इसमें अपने परिवार के साथ शामिल होने आई थी। यहां पर नाबालिग अपने दोस्त के साथ कार्यक्रम स्थल से दूर एक खेत में पहुंची हुई थी। इस दौरान वहां पर युवक के चार अन्य साथी भी वहां पहुंच गए। फिर नाबालिग को अपने साथ सामने के ही जंगल मे ले जाकर दो आरोपियों उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के दौरान वहां पर और भी युवक मौजूद थे, जो इस घटना को होते हुए देख रहे थे। वारदात के बाद सभी आरोपी बच्ची को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पीड़िता …