बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शेखपुरा के रुमान अव्वल, भोजपुर की नम्रता दूसरे स्थान पर
पटना : शेखपुरा के मो रुमान अशरफ ने बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। रुमान को 489 अंक मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता कुमारी आई है। उसे 486 अंक मिले हैं।
शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को बोर्ड की आफिशियल वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट जारी किया। इसके बाद अब रिजल्ट वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। रिजल्ट जारी होने से पहले बोर्ड की बेवसाइट क्रैश हो गई है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख और समय की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सूचना जारी की है। दसवीं बोर्ड के परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 14 फरवरी से 22 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा के लिए 16,37,414 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित की गई थी।
ये छात्र टॉप 5 में हुए शामिल
- मोहम्मद रुम्मान अशरफ, 489
- नम्रता कुमारी 486
2.ज्ञानी अनुपमा 486
3.संजू कुमारी 484
3.भावना कुमारी 484
4.जयनंदन कुमार पंडित 484
5.स्नेह कुमारी 483
5.नेहा प्रवीण 483 - स्वेता कुमारी 483
5.अमृता कुमारी 483
5.विवेक कुमार 483
5.शुभमन कुमार 483 - सुरुचि कुमारी 481
- शालिनी कुमारी 481
- सुधांशु शेखर 481
- अहेमा केशरी 481
- उन्मुक्त कुमार यादव 481
- सुधांशु कुमार 481
- सुकेश सुमन 481
5.चन्दन कुमार 481 - अभिषेक कुमार चौधरी 481

