माई किड्स प्री स्कूल के 11वें वार्षिकोत्सव में बच्चों ने नृत्य संगीत प्रस्तुत कर सबका दिल जीता
जमशेदपुर: डॉ मनोहर लाल गोयल – श्रीनिवास केड़िया ट्रस्ट के तत्वाधान में माई किड्स प्री स्कूल सोनारी , माई किड्स प्रीस्कूल परसुडीह तथा अद्वितीय इन्नोवेटिव इंटरनेशनल स्कूल परसुडीह द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को स्थानीय मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागृह में 11वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीडीसी मनीष कुमार ,सम्मानित अतिथि डॉक्टर डी पी शुक्ला एवं विशेष अतिथि डॉ निधि श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सभी का मन मोहते हुए हमारे देश में अंग्रेजों के शासन से लेकर वर्तमान समय तक के परिवर्तनों को अपने नृत्य द्वारा दर्शाया। हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों ने दिखाया कि किस तरह भारत से अंग्रेजों को हटाकर भारतीय आत्मनिर्भर बनने की राह मे अग्रसर है। बच्चों ने अपने नृत्य से दिखाया कि महिलाएं भी खेल जगत से लेकर राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में समान अधिकारों के साथ आगे बढ़ रही है। बच्चों ने अपने नाटक द्वारा दिखाया कि हमारे पर्यावरण में आए बदलाव को कैसे ठीक किया जा सकता है।
माई किड्स प्रीस्कूल में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा-2 तक की पढ़ाई होती है ,जहां की शिक्षिकाएं बच्चों को घर का माहौल देते हुए उन्हें पढ़ाती हैं।
माई किड्स एवं अद्वितीय के संस्थापक सह निदेशक अरुण गोयल ने स्कूल में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी। माई किड्स प्री स्कूल एवम् अद्वितीय इन्नोवेटिव इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य ईशा गोयल ने अंत में अभिभावकों , कर्मचारियों अतिथियों एवं सारी शिक्षिकाओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।