बोकारो में आंदोलनकारियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई महिलाएं हुई चोटिल
बोकारोः सीधी नियुक्ति की मांग को आंदोलन कर रहे विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर सीआइएसएफ ने लाठियां बरसाईं। इस लाठी चार्ज में कई महिलाओं को चोट भी लगी है। बताया जा रहा है कि धरने पर बैठी महिलाओं के बाल खींचे गए और पैर से भी मारा गया। बताते चलें कि बेरोजगार युवा बोकारो स्टील प्लांट की ओर से अप्रेंटिस किया था। लेकिन दो साल गुजर जाने के बाद भी नियोजन नहीं हुआ। सभी आंदोलनकारियों को धरना स्थल से उठाकर सेक्टर 4 स्थित स्टेडियम में बने कैंप जेल में भेज दिया है.

