बिहार में विधायक ने मारा नहले पर दहलाः पर्स से ब्लेड निकाल काटा फीता, किया उद्घाटन
वैशाली। बिहार की एक महिला विधायक ने दिमाग लगाते हुए नहले पर दहला मार दिया। कहा भी सिस्टम को ऑपरेशन की जरूरत है। कांग्रेस विधायक की ब्लेड से फीता काटते हुए एक तस्वीर चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार अमृत महोत्सव कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए कांग्रेस के स्थानीय विधायक प्रतिमा कुमारी को बुलाया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए फीता काटने के लिए विधायक को कैंची नहीं मिल पाई। काफी देर तक उन्होंने इंतजार किया। अधूरी तैयारी को देखकर समर्थक भड़क गए। फजीहत होने के बाद उन्होंने पर्स से ब्लेड निकाला और फीता काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

