बिहार में आरजेडी विधायक की मांग, गांजा पीने वालों पर भी हो एक्शन
पटनाः आरजेडी के विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा है कि बिहार को नशामुक्त करने की कोशिश होनी चाहिए। गांजा पीने वालों भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बड़े लोग इसके आदी हैं।
विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बाततीच करने के दौरान राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि बिहार सरकार ने शराबबंदी में क्या संशोधन किया है। उसके प्रारुप को अच्छे से पढ़ने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है। हमारी पार्टी चाहती है कि बिहार में शराबबंदी रहे। लेकिन एनडीए की सरकार शराबबंदी के नाम पर लूटपाट कर रही है। सरकारी पदाधिकारी शराबबंदी के नाम पर गलत काम कर रहे हैं। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि गांजा पीने वालों पर रोक लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई बड़े लोग इसके आदी हैं।
वहीं मंत्री संजय झा ने शराबबंदी संशोधन विधायक पेश होने पर कहा कि सीएम नीतीश ने सभी के सहयोग से शराबंबदी कानून राज्य में लागू किया, उससे समाज में काफी साकारात्मक संकेत गया है। मुख्यमंत्री लागातार इसको लेकर अभियान भी चलाते रहे हैं। महिलाओं के आग्रह पर ये कानून लागू किया गया। संशोधन पर उन्होंने कहा कि वक्त वक्त पर कानून को सही ढंग से लागू करने के लिए बदलाव करना पड़ता है। संजय झा ने कहा कि शराबबंदी कानून लागू होने से पहले शाम में पांच के बाद घर से निकलना मुश्किल होता था। लेकिन अब हालात काफी बदले हुए हैं।