बिहार में शराब के चक्कर में हर रोज दबोचे जा रहे 162 शराबी और शराब बेचने वाले
पटना। बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार पूरी तरह से एक्शन में है। शराबी और अवैध रूप से शराब बेचने वाले पर प्रशासन की पैनी नजर है। हर रोज गिरफ्तारी का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। पिछले साल नवंबर में रोजामा 24, दिसंबर में रोजाना 36 लोगों की गिरफ्तारी हो रही थी। लेकिन इस साल जनवरी में रोजाना 42, फरवरी में रोजाना 51, मार्च में रोजाना 48, अप्रैल में रोजाना 60, मई में रोजाना 96 गिरफ्तारी हुई थी। जो जून में बढ़कर रोजाना 162 हो गई। इस हिसाब से पिछले आठ महीने में गिरफ्तारी के आंकड़ों में लगभग सात गुणा वृद्धि हुई है। पटना, छपरा, वैशाली और भोजपुर से जुड़े गंगा दियारा के इलाके के लिए भी ड्रोन और मोटरबोट से लैस टीम बनाई गई है। राजगीर स्थित सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केंद्र में 285 उत्पाद सिपाही, 41 अवर निरीक्षक एवं छह मद्यनिषेध निरीक्षक को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सप्ताह में दो दिन हर शनिवार व रविवार को 50-50 के बैच में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों की टीम के साथ छापेमारी की जा रही है।