इमरान खान चले कोर्ट, पुलिस ने घर पर चलाया बुलडोजर
नई दिल्ली : पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान तोशाखाना केस में सुनवाई के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए। इस बीच उनके जमान पार्क स्थित घर से निकलने के कुछ देर बाद ही पंजाब पुलिस ने धावा बोल दिया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जो तस्वीर सामने आ रही हैं, उनमें साफ दिख रहा है कि पंजाब पुलिस इमरान के घर के गेट पर बुलडोजर चला रही है। इस बीच कुछ समर्थकों ने पुलिसकर्मियों से भिड़ने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने 20 लोगों को गिरफ्तार किया और समर्थकों पर बल प्रयोग किया गया।
पुलिस की इस कार्रवाई पर भड़के इमरान खान ने कहा कि घर पर उनकी पत्नी बुशरा बेगम अकेली हैं। आखिर किस कानून के तहत लाहौर पुलिस यह अभियान चला रही है? यही लंदन प्लान का हिस्सा है, जहां यह प्रतिबद्धता जताई गई थी कि भगोड़े नवाज शरीफ को सत्ता में लाया जाएगा।
इमरान खान ने इस घटना के बाद ट्वीट कर कहा, “यह साफ है कि सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद भी पाकिस्तान डेमेक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की गठबंधन वाली सरकार मुझे गिरफ्तार करना चाहती है। उनके इन बदनीयत विचारों के बावजूद, मैं इस्लामाबाद की कोर्ट जा रहा हूं, क्योंकि मैं कानून के शासन पर विश्वास करता हूं।”
उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि लाहौर में मेरे घर के पास जो भी घटनाक्रम हुआ, वह इसलिए नहीं था कि मैं किसी मामले में कोर्ट के सामने पेश हो जाऊं, बल्कि मुझे जेल में बंद करने के लिए था, ताकि मैं चुनाव अभियान का नेतृत्व न कर पाऊं।
काफिला दुर्घटनाग्रस्त
इमरान खान के काफिले की कार का हुआ एक्सीडेंट
इससे पहले इस्लामाबाद के रास्ते में ही इमरान के काफिले की एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जिसमे तीन लोगों के घायल होने और दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त होने की खबर है।