जदयू के सांसदों और विधायकों की अहम बैठक मंगलवार को, सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा राजनीति में कुछ भी संभव है

पटनाः बिहार में भी सियायत करवट बदलने के मूड में दिख रही है। खास कर बीजेपी और जदयू के बीच बयानों के वार को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कई बड़े उलट-फेर के संकेत भी नजर आ रहे हैं। इस बीच जदयू के विधायकों और सांसदों की अहम बैठक मंगलवार को होगी। सभी को पटना आने के लिए कहा गया है। सांसद रामप्रीत मंडल ने पटना आने से पहले दिल्ली में कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है। कुछ भी टर्निंग प्‍वाइंट हो सकता है। यहां तक कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे अध्‍यक्ष जी ने बैठक की जानकारी दी है। सीएम और अध्‍यक्ष जी के साथ बैठक होनी है। उसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा। बिहार के वर्तमान हालात पर उन्‍होंने कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्‍व जो फैसला लेगा, हम उसके साथ हैं। नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। उनकी विचारधारा पर हम चलने वाले हैं। वे विकास पुरुष हैं। उन्‍हीं की बदौलत हम सांसद हैं। उन्‍होंने कहा कि जो स्थिति है, उसपर टर्निंग प्‍वाइंट पुस्‍तक का अध्‍ययन कर रहा था कि यह आखिर होता कैसे है। आज जा रहे हैं, कल क्‍या होता है यह देखा जाएगा। मंगलवार को क्‍या होगा इसपर कुछ भी कहने से परहेज करते हुए उन्‍होंने कहा कि कुछ भी हो सकता है, किसी समय में हो सकता है। हो सकता है कि उनके पटना पहुंचने से पहले ही कुछ हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *