सघन जांच अभियान में पकड़े गए अवैध शराब
साहिबगंज
बरहरवा से साहिबगंज आने वाली ट्रेन संख्या 5411 अब जब साहिबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 3 पहुंची तो साहिबगंज आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक क्रिस्टोफर किस्कू नेतृत्व में आरपीएफ की टीम द्वारा सघन तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में एक व्यक्ति के पास से अवैद्य शराब की कई बोतले बरामद हुई। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू ने बताया कि तलाशी के क्रम में एक व्यक्ति के पास से शराब की बोतले बरामद की गई। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया और आरपीएफ पोस्ट लाया गया। जहां जांच करने पर 10 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू 750 एमएल जिसकी एक बोतल की कीमत 670 रुपए एवं 375 एमएल की इपिरियल ब्लू 4 बोतल जिसके एक बोतल की कीमत 340 रुपया है । इस प्रकार 6700रुपए का बड़ा एवं 1360 रुपए का कुल 8060 रुपए मूल्य का शराब बरामद किया गया है जो अवैद्य रूप से बिहार ले जाया जा रहा था। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शुभम कुमार गुप्ता बताया है जो,रघुनाथपुर इसीपुर, जिला भागलपुर, बिहार का रहने वाला है।

