50 से अधिक ब्लैक स्पॉट,बच सको तो खुद बचो
गणादेश ब्यूरो
पूर्णिया:जिले में एनएच के अलावा लोकल सड़कों पर भी 50 से अधिक जगहों पर ब्लैक स्पॉट चिन्हित है । लेकिन ऐसे जगहों पर एक भी बोर्ड विभाग के द्वारा नहीं लगाए गए हैं । जिसका नतीजा है कि आए दिन सड़क दुर्घटना के शिकार लोग हो रहे हैं। कई जगह तो प्रत्येक माह गंभीर रूप से सड़क दुर्घटना होती है । लेकिन इसके बावजूद भी परिवहन विभाग के द्वारा किसी भी तरह का बोर्ड अथवा कोई अन्य उपाय नहीं किया जा रहा है। जबकि कई बड़े सड़क हादसे होने के बाद परिवहन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि मामले की जांच पड़ताल कर किस वजह से सड़क दुर्घटना उक्त स्थल पर हो रही है ।इसको लेकर माकूल उपाय किए जाएंगे। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी तरह की कोई माकूल उपाय नहीं ढूंढा गया है।
पूर्व के जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा कुछ चिह्नित जगह पर बोर्ड तो जरूर लगाए गए थे । लेकिन सड़क निर्माण के क्रम में वह बोर्ड कहां चला गया! कोई अता-पता नहीं है ।एनएच पर जब भी सड़क दुर्घटनाएं होती है तो उसका परिणाम काफी गंभीर होता है। एक साथ कई लोगों की दर्दनाक मौत होती है । लगातार हो रही सड़क दुर्घटना में मौत के बावजूद भी विभाग हरकत में नहीं आ रहा है। तीन दिन पहले ही जिला परिवहन पदाधिकारी राम शंकर के द्वारा कहा गया था कि सघन वाहन चेकिंग अभियान के अलावा अप्रशिक्षित ड्राइवरों के कागजात ड्राइविंग लाइसेंस की जांच पड़ताल की जाएगी । लेकिन यह बात सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई । एमवीआई उपेंद्र राव से जब इस संदर्भ की बात की जाती है तो उनके द्वारा कहा जाता है कि इस तरह के मामले को देखना जिला परिवहन पदाधिकारी का काम है। पदाधिकारी एक दूसरे पर मामला का पल्ला झाड़ कर इतिश्री कर ले रहे हैं ।
……इन जगहों पर है ब्लैक स्पॉट…
एनएच 31 बायसी दिघ्घी पूल
- अमौर चौक
- डगरुआ बेरियर चौक
- लालबालु चौक
- बरसोनी केडी चौक
- दमका चौक
- बरसोनी सीमेंट गोदाम के समीप
- जलालगढ़ सिमा काली मंदिर
- कसबा मदरसा चौक
- सीसाबाड़ी चौक
- पोलटेक्निक चौक
- हरदा चौक
- फ़रियानी चौक
- भुतहा मोड़
- ढोकवा मोड़ धमदाहा
- गुंडा चौक गुलाब बाग
- सिटी रेलवे गुमटी
- सरसी मोड़
……अवैध कट भी बनी मुसीबत
राष्ट्रीय राजमार्ग 31 और 57 पर दर्जनों की संख्या में अवैध कट लोगों के द्वारा बना लिया गया है। ऐसे में तेज रफ्तार से आ रही गाड़ियों के टकराने से भी सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है। बताया जाता है कि लोग अपनी सुविधा के अनुसार कट का उपयोग करते हैं। मसलन अगर किसी जगह पेट्रोल पंप गोदाम दुकान अथवा अन्य लोकेशन है तो लोग उसी जगह बीच सड़क से ही कट कर आने जाने का काम करते हैं। बाहर से आने वाली गाड़ियों की रफ्तार काफी अधिक रहती है। ऐसे में तुरंत कट से निकल रहे लोगों को बचाना उसके लिए काफी मुश्किल होता है। इस मामले को लेकर एनएचआई के इंजीनियर अंबुज कुमार के द्वारा कई जगह अवैध कट को बंद करने को लेकर पत्र भी डीएम और एसपी को कुछ माह पूर्व ही लिखा गया था । लेकिन इस मामले में कुछ खास कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई । जिसका नतीजा है कि आए दिन लोग बेवजह काल के गाल में समा रहे हैं।
……. ब्लैक स्पॉट चिन्हित रहने के बावजूद भी हो रही सड़क दुर्घटना
परिवहन विभाग के द्वारा ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाने के बावजूद भी सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। ऐसे चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर भी तरह के एरो अथवा अन्य बोर्ड नहीं लगाया गया है। कुछ जगहों पर शहरी क्षेत्रों के यातायात की पुलिस की तैनाती तो रहती है लेकिन बेतरतीब तरीके से गाड़ियों के चलने की वजह से सड़क दुर्घटनाएं होती है। पॉलिटेक्निक चौक टर्निंग पॉइंट पर 2 साल के दौरान आधे दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी भी तरह का कोई बोर्ड नहीं लगाया गया है । इसके अलावा जिले में कई ऐसे तीखा मोड़ हैं,जहां पर सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।
…..तीन साल का मांगा है डाटा
जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर ने बताया कि सड़क विभाग से 3 साल का डाटा मांगा गया है । जहां पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ चिन्हित ब्लैक स्पॉट वाले जगहों पर बोर्ड एवं अन्य कार्य किए जा रहे हैं। सोमवार को गुलाब बाग जीरोमाइल के समीप भी अभियान चलाकर गाड़ियों को सड़क पर से हटाने के अलावा, ड्राइवरों के लाइसेंस समेत अन्य कागजातों की जांच पड़ताल शुरू की गई है।