भारत में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रही है तो गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए: लाल मोतीनाथ
रांची: राज्य में घुसपैठ पर लगातार बीजेपी नेताओं की बयानबाजी हो रही है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा लातेहार जिले के अध्यक्ष लाल मोतीनाथ शहदेव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को रोकने की जिम्मेवारी सीमा सुरक्षा बलों की होती है और यह केंद्र सरकार के अधीन होता है। भारत में यदि बांग्लादेशी नागरिक घुसपैठ कर रहे हैं तो इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेवार है। इसपर तत्काल गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए। बॉर्डर पर तैनात पुलिस यदि भारत में घुसपैठ को रोक नहीं पा रही है तो इसके लिए कौन जिम्मेवार हैं,यह सब भाजपा एक साजिश के तहत करवा रही है,जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में इसे मुद्दा बनाकर अपनी रोटी सेंक सके। लेकिन झारखंड के आदिवासी और मूलवासी इनकी नियत को जान चुकी है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार ने राज्य में अभूतपूर्व विकास का कार्य किया है। गांव गांव विकास का कार्य चलाया जा रहा है, हर चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है।
गरीबों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया,पेंशन योजना शुरू किया,मुख्यमंत्री माईयां सम्मान योजना सहित कई जन कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत हुई है।
उन्होंने कहा कि लातेहार में लोकसभा चुनाव में वोट प्रतिशत में वृद्धि हुई थी और विधानसभा चुनाव में यहां की जनता भारी संख्या में वोट करेगी। लातेहार में उग्रवाद कम हुआ है। यह सब हेमंत सोरेन की सरकार ने कर दिखाया है। विधानसभा चुनाव में लातेहार और मनिका में इंडिया गठबंधन का परचम लहरेगा। इस क्षेत्र से कमल नहीं खिलेगा। झामुमो का एक एक कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बूथ स्तर पर कार्य कर रही है। लातेहार में इंडिया गठबंधन को चुनाव जीतने के लिए कोई चुनौती नहीं है।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग संगठन से इस बार मनिका सीट की भी मांग कर रहे हैं,दोनों सीटों पर जेएमएम के प्रत्याशी आसानी से जीत दर्ज करेंगे।

