चुनाव आयोग से राजभवन को यदि कोई पत्र आया है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए: संजय सिंह यादव
रांची: झारखण्ड में बीते कई दिनों से सियासी सस्पेंस को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने राजभवन पर सवाल उठाया है.पार्टी के कार्यकारी पदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने गुरुवार को पत्रकारवार्ता आयोजित कर भाजपा पर जमकर हमला बोला है. साथ ही राजभवन पर भी सवाल उठाया है.
श्री यादव ने कहा कि बीते कई दिनों से मीडिया में झारखण्ड में राजनीतिक संकट को दिखाया जा रहा है. आम जनता भी इसकी सच्चाई जानना चाहती है.
चुनाव आयोग से राजभवन में यदि कोई पत्र आया है तो राज्यपाल को उसे सार्वजनिक करना चाहिए. सीएम के ऑफिस ऑफ़ प्रॉफिट मामले में जो भी निर्णय देना है उसे जल्द से जल्द देना चाहिए. विलम्ब होने से राज्य में विकास का कार्य प्रभावित हो रहा है. भाजपा हेमशा चुनी हुई सरकार को गिराने की साजिश करती रहती है. झारखण्ड में भी यह हो रहा है. भाजपा के सौदागरों से बचने के लिए और विधायकों के खरीद-परोख्त से बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रायपुर सेफ जोन मेंभेज दिया है.हालांकि मंत्री सभी झारखण्ड में ही हैं और विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रायपुर गए सभी यूपीए के विधायक भी एक दो दिनों में वापस झारखण्ड आ जायेंगे.
श्री यादव ने भाजपा नेत्री सीमा पात्रा द्वारा एक आदिवासी लड़की को प्रताड़ित करने का मामला उठाया. साथ ही कहा कि भाजपा हेमशा आदिवासियों की जिन्दगी के साथ खेलती रही है. वहीं दुमका की अंकिता की मौत पर कहा कि समय पर बेहतर इलाज होने से उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन भाजपा इसपर भी राजनीति कर रही है. वहीं बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेवार ठहराया.प्रेसवार्ता में प्रवक्ता अनीता यादव और डॉ मनोज कुमार उपस्थित थे.