आईसीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी, 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार छात्र टॉप
दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE कक्षा दसवीं के परिणाम को जारी कर दिया है। रिजल्ट में 99.80
फीसदी अंकों के साथ चार छात्रों ने टॉप किया है। इनमें तीन छात्राएं शामिल हैं। टॉप चार में से तीन उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें भी दो छात्राएं हैं।
ऑल इंडिया मेरिट में पहले स्थान पर रहने वाले टॉप चार छात्रों में हरगुन कौर मथारू, सेंट मैरी स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र से हैं। तथा बाकी तीनों यूपी से हैं। इनमें शेलिंग हाउस स्कूल, कानपुर की अनिका गुप्ता, जीसस एंड मैरी स्कूल एंड कॉलेज, बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी तथा सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ की कनिष्का मित्तल शामिल हैं। इन चारों छात्रों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। चारों को 99.80 फीसदी पर्सेंटाइल मिले हैं।