आइएएस पूजा सिंघल पहुंची ईडी ऑफिस, पूछताछ शुरू, कोलकाता के ठिकानों में छापमेरी
रांचीः झारखंड कैडर की आइएएस पूजा सिंघल चौतरफा घिरती ही जा रही हैं। दूसरे दिन यानि बुधवार को पूजा सिंघल ईडी कार्यालय पहुंची। उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार उनके कोलकाता के ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। अभिजीत सेन के कोलकाता स्थित ठिकाने पर रेड किया गया है। बताते चलें कि पूजा सिंघल को ईडी ने रांची छेड़ कर बाहर जाने के लिए नहीं कहा है। वहीं झारखंड सरकार भी पूजा सिंघल के खिलाफ एक्शन ले सकती है। सूत्रों के अनुसार अगर ईडी जवाब से संतुष्ट नहीं हुई अभिषेक झा की गिरफ्तारी हो सकती है. वहीं सीए सुमन सिंह का रिमांड बुधवार को समाप्त हो रहा है. ऐसे में संभावना बनती दिख रही है कि आज ईडी सुमन को दुबारा कोर्ट में पेश करके रिमांड बढ़वा सकती है. इधर हाईकोर्ट में पूजा सिंघल के खिलाफ हस्तक्षेप याचिका दाखिल कर सीबीआई जांच की मांग की गई है।

