फर्स्टफ्राय टेनी टॉट्स स्कूल का आईएएस पूजा सिंघल ने किया उद्घाटन
रांची: राजधानी रांची के पुंदाग में फर्स्टफ्राय टेनी टॉट्स स्कूल का उद्घाटन आईएएस पूजा सिंघल ने फीता काट कर किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के सभी कमरे में जाकर जायजा लिया। साथ ही स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
वहीं स्कूल के प्राचार्य सृष्टिना राय और निर्देश मो .महताब हुसैन ने मुख्य अतिथि आई एएसपूजा सिंघल को बुके देकर सम्मानित किया। साथ ही स्कूल की विशेषताओं के बारे में बताया। वहीं मीडिया से बात करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल सृष्टिना राय ने बताया कि रांची में फर्स्टफ्राय टेनी टॉट्स स्कूल का तीसरा ब्रांच है। यहां पर खेल खेल में बच्चों को पढ़ाया जाएगा। एक प्ले स्कूल में जो भी सामग्रियां होती है वह सब यहां पर उपलब्ध है। समाज के सभी वर्ग अपने बच्चों का नामांकन इस स्कूल में करवा सकते हैं। बहुत ही कम फीस है।
वहीं निदेशक मो. महताब हुसैन ने कहा कि फर्स्टफ्राय टेनी टॉट्स स्कूल एक ब्रांड है और अभिभावकों का अभी से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पुंदाग और आसपास के काफी बच्चों का यहां पर नामांकन हुआ है। इस स्कूल में बच्चों का बेहतर देखभाल के साथ साथ उसका बेहतर ज्ञानवर्धन भी होगा।

