राज्य में कितने किसानों का केसीसी खाता एनपीए हुआ है ः सरयू
रांचीः विधानसभा में सुखाड पर बहस के दौरान हस्तक्षेप करते हुए विधायक सरयू राय ने किसान क्रेडिट धारी किसानों का एनपीए हो चुके खाता का ऋण माफ़ी करने की माँग उठाया और जानना चाहा कि राज्य में कितने किसानों का केसीसी खाता एनपीए हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने उन किसानों के बकाया भुगतान करने के लिये कहा जिन्होंने इस वर्ष अपनी धान सरकार को बेचा है.
मंत्री ने जवाब में यह नहीं बताया कि किसानों का कितना केसीसी ऋण खाता एनपीए है, मगर आश्वासन दिया कि धीरे-धीरे सभी किसानों के केसीसी एनपीए खाता का ऋण माफ़ किया जायेगा. इसके लिये एक कमिटी बनी है जिसके अध्यक्ष मंत्री स्वयं हैं.
विधायक सरयू राय ने मंत्री से पूछा कि सरायकेला खरसांवा ज़िला के सिन्नी के एक प्रगतिशील किसान तुषार कांत कवि ने इस साल सरकार को धान बेचा. भुगतान नहीं हुआ तो वे मेरे पास आये. तब उनका आधा भुगतान हुआ. पर बाक़ी आधा का भुगतान अभी तक नही हुआ. इस वर्ष सूखाएँ के आसारलके मद्देनज़र सरकार उनका भुगतान करे. मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभाग से भुगतान करायेंगे.

