झारखण्ड विधानसभा की आवास समिति ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक
लातेहार :झारखंड विधानसभा की आवास समिति के सभापति ग्लेन जोसफ गॉलस्टेन की अध्यक्षता में जिला के पदाधिकारियों के साथ सोमवार को लातेहार परिसदन के सभागार में बैठक हुई।
झारखंड विधानसभा की आवास समिति ने लंबित पड़े आवास योजनाओं व विभिन्न विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर संबंधित मामलों के निष्पादन को लेकर विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी लेते हुए अधिकारियों को कई आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान सभापति ग्लेन जोसफ गॉलस्टेन ने समीक्षा के क्रम में कहा कि कार्य समय पर पूर्ण करे, ताकि लोगों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि समिति भ्रमण कर सभी कार्यों का जायजा ले रही है। हमलोग रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंपेंगे। बैठक में सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, सिविल सर्जन डॉ अवधेश सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रिंस, जिला शिक्षा अधीक्षक सुश्री कविता खलखो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला योजना पदाधिकारी संतोष भगत समेत सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

