24 जनवरी मंगलवार का राशिफल

मेष राशी :आज व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में आपको बहुत सफलताएं मिल सकती है. रोजगार में आप लोगों को फायदा मिलेगा. पैसो से जुड़े मामले सुलझेंगे. साथी के साथ लम्बी यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं. बिजनेस में नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अच्छी तरह जांच लें. सुनी सुनाई बातें और अफवाहों पर ध्यान ना दें. रोजमर्रा के कामकाज से धन लाभ हो सकता है. पार्टनर को आपसे फायदा हो सकता है.
वृषभ राशि :* आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है. विशेष तौर पर मानसिक रूप से आप काफी परेशान रहेंगे और शारीरिक रूप से भी कुछ परेशानी आपको आज दिक्कतें दे सकती है. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें और खाने-पीने पर ध्यान दें. दिनचर्या का पालन करें. धन के मामले में निवेश करने के लिए दिन अच्छा नहीं है इसलिए इन सबसे बचें. दांपत्य जीवन में भी स्थितियां अधिक अनुकूल नहीं है, हालांकि परिवार का सहयोग आपको मिलेगा. कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव के बाद बेहतर नतीजे हासिल होंगे. प्रेम जीवन में आज का दिन अनुकूल रहेगा.
🪶 उपाय :- स्नान करने के बाद सफेद चंदन का तिलक मस्तक पर करने से आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि :* आपका व्यवहार दूसरों का ध्यान अपनी तरफ़ खींचेगा. आज आप अपनी मधुर बातों की वजह से अपने काम निकलवाने में कामयाब होंगे. आज आप परिवार के साथ बढ़िया समय बिताएंगे. कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं. इससे परिवार में सुख- शांति आएगी. इस राशि के जो लोग सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े हैं. उन्हें आज तरक्की के कई सुनहरे मौके मिलेंगे. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बढ़िया है. पढाई में मन लगेगा. चन्दन का तिलक लगाएं, सफलता मिलेगी.
🪶 उपाय :- अपने इष्टदेव की तांबे की मूर्ति को घर में स्थापित कर उनकी रोज़ाना पूजा करने से प्रेम सम्बन्धों में सुधार होगा.

🦀 कर्क राशि : कर्क राशि वाले आज अपने दुश्मनों पर भारी रहेंगे. अपने मनमौजी बर्ताव पर काबू रखें. कोर्ट-कचहरी के फैसले आपके हित में आएंगे. आर्थिक स्थिति नाजुक हो ऐसी अनुभूति प्रतीत होगी. भाग्य की अनुकूलता का लाभ उठाएं. नौकरी बदलने का मन होगा मनचाही सफलता के न मिलने से तनाव में रहेंगे. मित्रों से मतभेद संभव है. विद्यार्थियों का पढाई में ध्यान कम लगेगा. कार्यक्षेत्र में भी विस्तार हो सकता हैं. बिना सोचे समझे निवेश करने पर ठगे जाने की आशंका है.
🪶 उपाय :- प्रेमी/प्रेमिका को नीले फूल गिफ्ट में देने से प्रेम सम्बन्धों में मजबूती आएगी.

🦁 सिंह राशि : आपके लिए दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. आप अपनी संतान के प्रति अधिक गंभीरता से विचार करेंगे उनकी पढ़ाई को लेकर और उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल रहेगा, जीवनसाथी का सहयोग पूरी तरह से आपके साथ होगा. यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में थोड़ा कमजोर समय चल रहा है. आप प्रेमी को खुश रखने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी कोई गलतफहमी आप दोनों के बीच पनप सकती है. कार्यक्षेत्र के लिए दिन अनुकूल रहेगा. आप व्यापार करते हों या जॉब, दोनों में आपको अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे.
🪶 उपाय :- सफेद बतखों का आर्टिफिशियल जोड़ा अपने प्रेमी/प्रेमिका को भेंट में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी.

कन्या राशि :* आज आप खुद को एनर्जी से भरा महसूस करेंगे. पूरी ऊर्जा के साथ आज जिस काम को करेंगे वो समय से पहले पूरे हो जाएंगा. इस राशि के इंजीनीयर्स आज अपने अनुभव को प्रयोग सही दिशा में करें. उन्हें सफलता मिलेगी. आज आप पैसे कमाने की नई योजना बनाएंगे. नौकरी में कोई अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. लवमेट के लिए दिन काफी बढ़िया रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करें, बीमारियों से मुक्ति मिलेगी.
🪶 उपाय :- किसी बुजुर्ग स्त्री(चन्द्र की कारक) को सफेद वस्तुओं (चावल, चीनी, आटा, मैदा, दूध) से बना भोजन कराने से नौकरी/बिज़नेस में उन्नति होती है.

तुला राशि : आपके घर किसी मेहमान के आने की संभावना है. आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे. आपकी इनकम में बढोत्तरी हो सकती है. परिवार के साथ एक मजेदार दिन की योजना बनाई जाएगी. आपके माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप उनके साथ शानदार समय बिताएंगे. आपके मान सम्मान और प्रतिष्ठा में काफी वृद्धि होगी. आप अपने पुराने कर्ज को चुकाने में आप सफल होंगे. विवाद में पड़ने से बचें.
🪶 उपाय :- दूध, दही, घी, कपूर, सफेद फूल का दान करने से हेल्थ अच्छी रहेगी.
वृश्चिक राशि : अपने खान-पान पर अगर आपने ध्यान नहीं दिया तो आज आप बीमार पड़ सकते हैं. घर में सुख सुविधाएं रहेंगी. माता-पिता का सहयोग मिलेगा और आप हर काम को मजबूती से निभाएंगे. आपको गाड़ी चलाने से बचना चाहिए क्योंकि कोई अप्रिय घटना हो सकती है. प्रेम जीवन में सामान्य दिन रहेगा. दांपत्य जीवन के लिए दिन अनुकूल है, आपका जीवनसाथी आपका सहयोग करेगा. आपकी इनकम सामान्य रूप से बढ़ेगी और कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे और शासन से सहयोग मिलेगा.
🪶 उपाय :- काला-सफेद कंबल किसी धर्म स्थान में देने से हेल्थ बेहतर होगी.

धनु राशि : आज के दिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपके जीवनसाथी के ननिहाल से कोई बड़ी खुशखबरी आ सकती है. आज आप सामने आई समस्याओं को हल आसानी से निकाल सकते है. आज आप अपने दोस्तों से मिलने उनके घर जा सकते है. आज आपको अपनी मेहनत के लिए पुरूस्कृत किया जा सकता हैं. इस राशि के टीचर आज सकारात्मक सोच से छात्रों को पढ़ाएं. जिसके अच्छे परिणाम भविष्य में मिलेंगे. स्वास्थ्य आज पहले से अच्छा रहेगा. घर से निकलने से पहले आप माता-पिता का आशीर्वाद लेकर ही बाहर जाएं.
🪶 उपाय :- प्रेमी/प्रेमिका को लाल या नारंगी कोई भी वस्तु गिफ्ट करने से आपकी लव लाइफ बढ़िया चलेगी.

मकर राशि : आज का दिन मकर राशि वालों के लिए फलदायक रहने वाला है. उन्नति के योग बन रहे हैं. नये लोगो से मुलाकात होगी.आपके व्यवसाय में तथा आय में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. पैसों को लेकर अनबन हो सकती है. लेन-देन के कुछ मामलों में आप कंजूसी भी करेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिलेगी. करियर में बेहतर प्रस्ताव मिलने की उम्मीद है. उलझे हुए मामलों को सुलझाना आपके लिए आसान हाे सकता है.
🪶 उपाय :- घर में एक्वेरियम स्थापित करके मछलियों को चारा खिलाने से धन वृद्धि होगी.

कुम्भ राशि : आपके लिए आज का दिन काफी पैसा बरसाने वाला है. आज आपकी आमदनी में अचानक से बढ़ोतरी होगी जो आपको बहुत खुशी देगी. बॉस की कृपा आपको प्राप्त होगी और आपका ओहदा बढ़ेगा. काम के सिलसिले में आपका दिन बेहतर रहने वाला है, इसके अलावा आपके दांपत्य जीवन में भी खुशी के पल आएंगे. आप मन से प्रेम जाहिर करेंगे जिसका उत्तर आपका जीवनसाथी भी प्रेम से देगा. प्रेम जीवन जी रहे लोगों को खट्टे-मीठे अनुभव होंगे. परिवार के लोगों का सहयोग आपको प्राप्त होगा उनसे सुख की अनुभूति होगी. यात्राओं के लिए दिन अनुकूल है.
🪶 उपाय :- माता से सम्बन्ध अच्छे रखें व उनका भूलकर भी निरादर न करें. इससे फैमिली लाइफ अच्छी होगी.

_मीन राशी : आज आपका वैवाहिक जीवन पहले की अपेक्षा काफी खुशनुमा रहेगा. वाहन को सावधानीपूर्वक चलाएं, वरना हल्की-फुल्की चोट लग सकती है. इस राशि के बच्चो का आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा. लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा. आज किसी धार्मिक स्थान पर घूमने का प्लान बना सकते है. पीपल के वृक्ष पर जल अर्पित करें.
🪶 उपाय :- सफेद गाय को सफेद मिष्ठान खिलाना नौकरी व बिज़नेस के लिए अच्छा रहेगा.

🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ ll🌞
🌤️ दिनांक – 24 जनवरी 2023
🌤️ दिन – मंगलवार
🌤️ विक्रम संवत – 2079
🌤️ शक संवत -1944
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – शिशिर ॠतु
🌤️ मास – माघ
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – तृतीया शाम 03:21 तक तत्पश्चात चतुर्थी
🌤️ नक्षत्र – शतभिषा रात्रि 09:58 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद
🌤️योग – वरीयान रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात परिघ
🌤️ राहुकाल – शाम 03:37 से शाम 05:00 तक
🌞 सूर्योदय- 06:19
🌦️ सूर्यास्त – 05:28
👉 दिशाशूल – उत्तर दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण- तिलकुंद चतुर्थी,मंगलवारी चतुर्थी (दोपहर 03:22 से 25 जनवरी सूर्योदय तक)
🔥विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

💥 – बसंत पंचमी के दिन यह उपाय करने से नौकरी शीघ्र मिलेगी | पढाई मे कमजोर बच्चे यह प्रयोग करे परिणाम अनुकूल आएगा ⤵️

🌷 वसंत पंचमी 🌷
➡️ 25 जनवरी 2023 बुधवार को दोपहर 12:35 से 26 जनवरी, गुरुवार को सुबह 10:28 तक माघ माह की पंचमी तिथी है।
🙏🏻 सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।
🙏🏻 वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।

🌷 मंगलवार चतुर्थी 🌷
👉 भारतीय समय के अनुसार 24 जनवरी 2023 मंगलवार को शाम 03:22 से 25 जनवरी सूर्योदय तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..
👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-
🌷 1) ॐ मंगलाय नमः
🌷 2) ॐ भूमि पुत्राय नमः
🌷 3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः
🌷 4) ॐ धन प्रदाय नमः
🌷 5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः
🌷 6) ॐ महा कायाय नमः
🌷 7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः
🌷 8) ॐ लोहिताय नमः
🌷 9) ॐ लोहिताक्षाय नमः
🌷 10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः
🌷 11) ॐ धरात्मजाय नमः
🌷 12) ॐ भुजाय नमः
🌷 13) ॐ भौमाय नमः
🌷 14) ॐ भुमिजाय नमः
🌷 15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः
🌷 16) ॐ अंगारकाय नमः
🌷 17) ॐ यमाय नमः
🌷 18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः
🌷 19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः
🌷 20) ॐ वृष्टि हराते नमः
🌷 21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः
🙏 ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-
🌷 भूमि पुत्रो महा तेजा
🌷 कुमारो रक्त वस्त्रका
🌷 ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम
🌷 ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे
🙏 हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *