31 जनवरी मंगलवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि: वाले जातकों को शनि के अस्त होने से करियर और दांपत्य जीवन को लेकर सावधान रहना होगा। आपके करियर में चुनौतियां आ सकती हैं। धन हानि के योग बन रहे हैं। धैर्य के साथ मुश्किल समय का सामना करें। 31 जनवरी से 5 मार्च तक बड़ी ही सावधानी से निवेश करें। इस दौरान कोई ऐसा काम न करें, जिससे आपके मान सम्मान को चोट पहुंचे
कर्क राशि:: वालों पर शनि की ढैय्या चल रही है। आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। नौकरी और बिजनेस करने वाले को थोड़ी परेशानी हो सकती है। बेवजह की बातों और ऑफिस की राजनीति से दूर रहें। पिछले किसी बात का डर परेशान कर सकता है। व्यापार में नुकसार हो सकता है। दांपत्य जीवन में भी संभलकर रहें। इस दौरान कोई बात या काम न करें, जिससे जीवनसाथी के साथ वाद विवाद हो।
सिंह राशि : वाले जाततों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। खाने-पीने का विषेश ध्यान रखें। हो सकें तो सुबह जल्दी उठकर व्यायाम करें। दाम्पत्य संबंध में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। इस दौरान आपकी आर्थिक पक्ष में गिरावट आ सकती है। बिजनेस करने वालों को उम्मीद से कम प्रॉफिट होगा। सोच समझकर ही कहीं पर निवेश करें।

धनु राशि:: इस महीने आपको अपने करियर और कारोबार में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। हालांकि कठिन हालात में आपको स्वजनों का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। महीने की शुरुआत से ही आपको अपने धन का प्रबंधन करने की जरूरत रहेगी। किसी भी तरह की फिजूलखर्ची से बचें, अन्यथा माह के अंत तक आपको धन उधार लेने तक की नौबत आ सकती है। नौकरीपेशा लोगों को अपने सीनियर और जूनियर दोनों से ही बनाकर चलने की जरूरत रहेगी।

कन्या राशि:  महीने की शुरुआत में कामकाज की व्यस्तता बनी रहेगी। इस दौरान कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। कमीशन पर काम करने वालों को टारगेट पूरा करने को लेकर चिंता बनी रहेगी तो वहीं व्यवसाय से जुड़े लोगों को बाजार में मंदी का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आपको अपने सेहत और संबंध को लेकर खूब सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी।

तुला: सेहत से जुड़ी छोटी-मोटी परेशानियों को यदि छोड़ दें तो तुला राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना पूरी तरह से अनकूल रहने वाला है। माह (February 2023) की शुरुआत में ही आपको सुख-संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आपने पहले किसी योजना में धन निवेश किया है तो आपको उसका लाभ प्राप्त हो सकता है। व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्राएं लाभप्रद साबित होंगी। कारोबार को विस्तार देने के प्रयास सफल होंगे। नौकरीपेशा लोगों को उन्नति के योग बनेंगे। बहुप्रतीक्षित ट्रांस्फर या प्रमोशन की ख्वाहिश पूरी हो सकती है।

वृश्चिक राशि : शनि के अस्त होने से भाई-बहन के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं। घर-परिवार में वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि संयम से काम लें। अगर आप कोई नई जमीन लेने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन रूक कर लें। आप कहीं जा रहे हैं तो वाहन सावधानी से चलाएं। व्यापार में अभी कुछ नया प्रयोग न करें, नहीं तो आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। कोशिश करें कि 5 मार्च के बाद ही कुछ नया करें।
मकर राशि; किसी भी चीज की अति करने से बचना चाहिए। साथ ही साथ सेहत और संबंध न बिगड़ने पाये इसका भी पूरा ख्याल रखना होगा। माह की शुरुआत में ही परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद होने कारण मन खिन्न रहेगा। वाद-विवाद अधिक न बढ़ने पाए इसके लिए गलत शब्दों का प्रयोग करने से बचें। प्रेम या वैवाहिक संबंध को बेहतर बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर की भावनाओं को इग्नोर करने से बचना होगा।

कुम्भ राशि :* वालों को सावधान रहना होगा। अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो ऐसा न करें, जहां पर हैं, वहीं पर मेहनत से काम करें। वरना इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। खाने-पीने पर ध्यान दें। इस दौरान पारिवारिक और दांपत्य जीवन दोनों ही प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर ही नियंत्रण रखें।
मीन राशि : जो लोग लंबे समय से रोजी-रोजगार के लिए भटक रहे थे, इस माह उन्हें किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से एक बेहतर अवसर प्राप्त होगा। फरवरी महीने की शुरुआत से ही आपको जीवन से जुड़े प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूलता नजर आएगी और इष्ट-मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। व्यवसाय से जुड़े लोगों को फरवरी महीने के पहले सप्ताह में अचानक से बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️  *दिनांक – 31 जनवरी 2023*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – माघ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – दशमी सुबह 11:53  तक तत्पश्चात एकादशी*
🌤️ *नक्षत्र – रोहिणी रात्रि 12:39 तक तत्पश्चात मृगशिरा*
*🌤️योग –  ब्रह्म सुबह 10:59 तक तत्पश्चात इन्द्र*
🌤️  *राहुकाल – शाम 03:40 से शाम 05:04 तक तक*
*🌞 सूर्योदय- 06:17*
🌦️ *सूर्यास्त – 05:26*
👉  *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण-
*🔥विशेष –

👉🏻 *01 फरवरी को बडे हो या बच्चे भूलकर भी यह नही खाएं | संध्या के समय यह पढे घर के झगडे होंगे शांत* ⤵️

🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷
➡️ *31 जनवरी 2023 मंगलवार को सुबह 11:54 से 01 फरवरी, बुधवार को दोपहर 02:01 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष – 01 फरवरी, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*
🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*
🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*
🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*
🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*
         
🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷
🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें…….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷
🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो  चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है…ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *