05 सितंबर बृहस्पतिवार का राशिफल एवम पंचांग

मेष राशि : किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों का मन अध्ययन में लगेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में कोई विपरीत लिंग साथी मददगार सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद हो सकता है. आप किसी के कहे सुने में न आएं. अपने विवेक से सारी स्थिति में दृष्टि रखें. सजने संवरने में अभिरुचि बनी रहेगी.

राजनीति में किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. उद्योग धंधे में किसी अनुभवी व्यक्ति से विशेष सहयोग मिलेगा।* 🪶 उपाय :- बेल के पत्ते पानी में डालकर स्नान करें।
वृषभ राशि : कारावास से मुक्त होंगे. किसी किसी पुराने मुकदमे में जीत आपकी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने की योग बनेंगे. राजनीति में आपको उच्च पद मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण योजना पर काम करेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने की योग बनेंगे. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दे. उसे कोर्ट के बाहरी सुलझा लें. विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।उपाय :- पीला रूमाल अपने पास रखें।
मिथुन राशि : कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में उन्नति एवं प्रगति के योग हैं. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. उद्योग धंधे की कोई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. कोर्ट कचहरी में चल रहे हैं मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में होगा. कारागार में बंद लोग मुक्त होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. हवाई यात्रा के योग बनेंगे. समाज में अच्छे कार्य के लिए आपकी सराहना होगी।
उपाय :- पानी में सौंफ डालकर स्नान करें।
कर्क राशि : कार्य क्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न दूर होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब हो सकता है. मार्ग में वाहन कुछ समस्या देगा. कुछ समय पहले घर से निकले. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. किसी अन्य पर ज्यादा विश्वास करने की बजाय आप अपना काम खुद ही करें. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. किसी अन्याचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है।
उपाय :- थोड़ी सी पीली सरसों के पास रखें।
सिंह राशि : कार्यक्षेत्र में अकारण अपमान या मानहानि हो सकती है. व्यापार में परिश्रम के अनुपात में आमदनी कम होगी. महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. मित्रों से भेंट होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लोगों को धन लाभ होगा. राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनकी मधुर वाणी और सरल व्यवहार के लिए सभी सहयोगियों से सराहना एवं सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. सुखद यात्रा के योग बनेंगे।
*
उपाय :- चांदी गले में पहने. नीम के पांच पेड़ लगाए।
कन्या राशि : अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग हैं. किसी विशिष्ट व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने देश को छोड़कर दूसरे जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ आपको किसी षड्यंत्र में फंसा सकता है. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है।
उपाय :- काली या दोरंगी भैंस अथवा कुत्ता व अन्य कोई जानवर न पाले।* तुला राशि : नौकरी में पदोन्नति की योग बनेंगे. उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से शुभ समाचार प्राप्त होगा. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. राजनीति में विरोधियों को प्रचार कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त करेंगे. व्यापार में विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक सदस्य कार्य क्षेत्र में सहयोगी सिद्ध होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा।*
🪶 उपाय :- मसूर की दाल बहते हुए पानी में बहाएं।
वृश्चिक राशि : गुरुवार का दिन अधिक सुख एवं उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसके फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्य सिद्ध होने की संभावना है. अपनी विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती न थोपें. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर भी लाभ भी अधिक होगा इष्ट मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर विचार विमर्श होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के लिए स्थिति अनुकूल है. आप कोई नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं।* 🪶 उपाय :- कड़वे तेल का चौमुखा दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाएं।
धनु राशि : रोजगार की तलाश पूरी होगी. नए उद्योग धंधे शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. दुग्ध व्यापार में सारंगने लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. सरकार में बैठे लोगों को से घनिष्ठता बढ़ेगी. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु दूर देश अथवा विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. सुरक्षा के क्षेत्र में शोध कर रहे शोधार्थियों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा।
🪶 उपाय :- शिवजी को आक के फूल चढ़ाएं।
मकर राशि : कार्यक्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है. इसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी के बहकावे में न आए. अपने बुद्धि विवेक से सोच समझ कर कार्य करें. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को स्वयं करने का प्रयत्न करें. दूसरों पर अधिक आश्रित न रहे. लंबी दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहें. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ रहेगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी।
*
🪶 उपाय :- गाय को खीर खिलाएं. धर्मस्थल पर बासमती चावल और मिश्री का दान करें।
कुम्भ राशि : कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. कार्यक्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य योजना आदि बनेगी. भविष्य में इसका अच्छा लाभ होने की योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों की अनुकूल बनाने एवं व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में न उलझे. पूर्व से रुकी हुई कोई कार्य योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ करनी पड़ेगी।* 🪶 उपाय :- ॐ अंग अंगारकाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें।
मीन राशि : संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्यों को करने वाले लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर पूरा भरोसा रखें. दूसरों के बहकावे आदि के चक्कर में न फंसे. ीविका के क्षेत्र में संलग्न में व्यक्तियों की पदोन्नति आदि होने के योग बनेंगे. रोजगार के लिए दर दर भटकने जैसी स्थिति आ जाएगी. मन में निराशा एवं हताशा के भावना आने दे. मित्रों से कुछ मतभेद होने की संभावना रहेगी।
*
🪶 *_उपाय :- उगते हुए चंद्रमा के दर्शन करें. चावल, चीनी, बर्फी आदि का दान करें।
*🌞 ll~ वैदिक पंचांग ~ll 🌞*
🌤️ दिनांक – 05 सितम्बर 2024
🌤️ दिन – गुरूवार
🌤️ विक्रम संवत – 2081
🌤️ शक संवत -1946
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – शरद ॠतु
🌤️ मास – भाद्रपद
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – द्वितीया दोपहर 12:21 तक तत्पश्चात तृतीया
🌤️ नक्षत्र – हस्त पूर्ण रात्रि तक
🌤️ योग – शुभ रात्रि 09:08 तक तत्पश्चात शुक्ल
🌤️ राहुकाल – दोपहर 02:11 से शाम 03:44 तक
🌤️ सूर्योदय -05:34
🌤️ सूर्यास्त- 06:04
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे
🚩 व्रत पर्व विवरण – सामवेद उपाकर्म,शिक्षक दिवस
💥 विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
👉🏻 पुराण अनुसार गणेश चौथ पर चंद्र दोष निवारण का उपाय⤵️

🌷 हरितालिका तीज 🌷
🙏🏻 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरितालिका तीज का व्रत किया जाता है। इस बार ये व्रत 06 सितम्बर, शुक्रवार को है। विधि-विधान से हरितालिका तीज का व्रत करने से कुंवारी कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है, वहीं विवाहित महिलाओं को अखंड सौभाग्य मिलता है। इस व्रत की विधि इस प्रकार है-
🌷 विधि
इस दिन महिलाएं निर्जल (बिना कुछ खाए-पिए) रहकर व्रत करती हैं। इस व्रत में बालूरेत से भगवान शंकर व माता पार्वती का मूर्ति बनाकर पूजन किया जाता है। घर को साफ-स्वच्छ कर तोरण-मंडप आदि से सजाएं। एक पवित्र चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सखी की आकृति (प्रतिमा) बनाएं।
🙏🏻 प्रतिमाएं बनाते समय भगवान का स्मरण करें। देवताओं का आह्वान कर षोडशोपचार पूजन करें। व्रत का पूजन रात भर चलता है। महिलाएं जागरण करती हैं और कथा-पूजन के साथ कीर्तन करती हैं। प्रत्येक प्रहर में भगवान शिव को सभी प्रकार की वनस्पतियां जैसे बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण किया जाता है। आरती और स्तोत्र द्वारा आराधना की जाती है।
🌷 भगवती-उमा की पूजा के लिए ये मंत्र बोलें-
ऊं उमायै नम:, ऊं पार्वत्यै नम:, ऊं जगद्धात्र्यै नम:, ऊं जगत्प्रतिष्ठयै नम:, ऊं शांतिरूपिण्यै नम:, ऊं शिवायै नम:
🌷 भगवान शिव की आराधना इन मंत्रों से करें-
ऊं हराय नम:, ऊं महेश्वराय नम:, ऊं शम्भवे नम:, ऊं शूलपाणये नम:, ऊं पिनाकवृषे नम:, ऊं शिवाय नम:, ऊं पशुपतये नम:, ऊं महादेवाय नम:
🙏🏻 पूजा दूसरे दिन सुबह समाप्त होती है, तब महिलाएं अपना व्रत खोलती हैं और अन्न ग्रहण करती हैं।

🌷 ससुराल में कोई तकलीफ 🌷
👩🏻 किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाएं , दूध रोटी खा लें ..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाएं बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल
माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,
वैशाख शुक्ल तृतीया और भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…
💥 विशेष – 06 सितम्बर 2024 शुक्रवार को भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *