13 जून सोमवार का राशिफल एवम पंचांग,जानिए आज आपके लिए क्या अच्छा है….

मेष-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। व्‍यवसायिक सफलता का योग है। लाल वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। ओवरऑल आपका अच्‍छा समय है। भावुकता पर नियंत्रण रखें। लाल वस्‍तु पास रखें।

सिंह-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि होगी लेकिन गृहकलह के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम और व्‍यापार अच्‍छा है। हर दृष्टिकोण से सुखद और ऊर्जादायक समय है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

तुला-कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। अत्‍यधिक बोलने से बचें। पूंजी निवेश अभी न करें तो बेहतर है। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक-सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। भाग्‍य साथ देगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार शुभ है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

धनु-चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। स्‍वास्थ्‍य अच्‍छा है लेकिन सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। अच्‍छा समय है लेकिन चिंताकारी समय है। बजरंग बली की अराधना करें। बजरंग बाण का पाठ करें। शुभ होगा।

मकर-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अत्‍यधिक शुभ है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मीन-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। धार्मिक बने रहेंगे। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। लाल वस्‍तु पास रखें
पंचांग
हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है। पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है। पंचांग मुख्य रूप से पांच अंगों से मिलकर बना होता है। ये पांच अंग तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण है। यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदूमास एवं पक्ष आदि की जानकारी देते हैं। आइए जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय।

तिथि
चतुर्दशी

21:00 तक
नक्षत्र
अनुराधा

21:16 तक
करण
गारा
वणिजा

10:45 तक
21:00 तक

पक्ष शुक्ल पक्ष
वार सोमवार
योग सिद्ध 13:32 तक
सूर्योदय 05:26
सूर्यास्त 19:14
चंद्रमा वृश्चिक
राहुकाल
07:10 − 08:53
राहुकाल
07:10 − 08:53

विक्रमी संवत् 2079
शक सम्वत 1944
मास ज्येष्ठ
शुभ मुहूर्त अभिजीत 11:53 − 12:48

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *